हरियाणा

Haryana: हरियाणा में कल से इस समय खुलेंगे स्कूल, देखें नई टाइमिंग

Haryana School Timing Change: हरियाणा से स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने समय से पहले स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। इससे गर्मियों और सर्दियों के लिए अलग-अलग टाइमिंग रखी गई है। पहले सरकार मार्च महीने में टाइम बदलती थी लेकिन इस बार बच्चों के स्कूलों का टाइम 16 फरवरी से लागू किया जा रहा है।

इस दिन रविवार होने के कारण वह 17 फरवरी से स्कूलों का समय बदल जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश सरकारी के साथ निजी स्कूलों पर भी लागू होंगे।

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

🟥स्कूलों का समय सुबह 08:00🕗से दोपहर 02:30

🟥डबल शिफ्ट में पहली शिफ्ट का समय सबुह 07:00से दोपहर 12:30 तक

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

🟥दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45से सांय 06:15 तक

Back to top button