गुरुग्राम के देवीलाल नगर में होली की रात्रि स्कार्पियो बदमाशों ने चलाई गोली, क्षेत्र में दहशत
Scorpio miscreants opened fire on Holi night in Gurugram’s Devi Lal Nagar
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम में बसई रोड स्थित देवीलाल नगर में होली की रात्रि धार्मिक स्थान के बाहर हुई फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के वसई रोड देवीलाल नगर में सोमवार रात्रि एक स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने मस्जिद के बाहर फायरिंग कर सनसनी फैला दी। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकले तो गाड़ी सवार बदमाश फरार हो गए। देर रात घटी वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
यह सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को वहां से एक गोली का खोल भी मिला है। स्कॉर्पियो गाड़ी के नंबर के आधार पर गोली चलाने वालों की तलाश की जा रही है।
चश्मदीद अब्दुल हफीज के अनुसार बताया गया है कि सोमवार देर रात करीब पौने 11 बजे एक स्कॉर्पियो गाड़ी देवी लाल नगर की गली नंबर 9 में पहुंची और गली में मुड़ने लगी तो गली अच्छी होने की वजह से गाड़ी रुक गई।
स्कॉर्पियो सवार ने उन्हें गाड़ी के आगे पत्थर होने की बात कहकर उसे हटाने के लिए कहा। जब अब्दुल हफीज ने उसे पत्थर न होने की बात कही तो स्कॉर्पियो सवार ने गाड़ी को पीछे करके दोबारा गाड़ी वहां चढ़ा दी। इस पर मकान मालिक नीचे उतर आया।
इसके बाद स्कॉर्पियो सवार ने अपनी गाड़ी को रोका और उसमें से दो युवक उतरकर आए और मस्जिद का गेट खुलवाने का प्रयास करने लगे। इस पर उन्होंने मस्जिद का गेट सुबह खुलने की बात कही तो वह भड़क गए और अभद्रता करते हुए वापस जाने लगे। तथा गोली चला दी और वै मौके से फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घर से बाहर आ गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया है। वही पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में स्कॉर्पियो गाड़ी आते हुए दिखाई दे रही है जो कुछ देर के लिए गेट के पास रुकी है। इसमें से दो युवक निकलकर आए हैं। जो सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए हैं।
मौके से गोली का खोल भी बरामद कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।