हरियाणा

गुरुग्राम से श्रद्धालुओं की अयोध्या धाम की दूसरी बस रवाना

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :

पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम के सौजन्य से स्वामी गंगा गिरी कुटिया मंदिर, बसई रोड, गुरुग्राम से दूसरी वातानुकूलित लग्ज़री स्लीपर वाली बस समाज के असहाय और वंचित लोगों को अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। ज्ञात रहे कि नवरात्रि से पूर्व भी बिरादरी की ओर से एक बस अयोध्या धाम गई थी और उस बस का संचालन योगाचार्य राजपाल आहूजा ने किया था। इस आयोजन में कोई जाति या वर्ग का कोई फ़र्क़ नहीं रखा जाता। किसी भी जाति का या वर्ग का कोई भी व्यक्ति जो अयोध्या धाम जाने में स्वयं सक्षम नहीं है, उस प्यारे मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दर्शन करने अयोध्या धाम जा सकता है। जब बोध राज सीकरी प्रधान पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने अपने साथी महा मंत्री राम लाल ग्रोवर, अतिरिक्त महा मंत्री गजेन्द्र गोसाई, उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र बजाज, डेरावाल बिरादरी के प्रधान रमेश चुटानी, अनिल कुमार, रवि मनोचा, रमेश कामरा, किशोरी लाल डुडेजा, सुनील चावला प्रधान, श्री स्वामी गंगा गिरी कुटिया मंदिर ने इस आयोजन में सम्मिलित रहे।

वहीं श्रद्धालुओं की संगत ने बस में बैठते ही हनुमान चालीसा पाठ का गायन प्रारंभ कर दिया। बोध राज सीकरी ने लगभग 52 तीर्थ यात्रियों को श्री राम का ध्वज दिखाकर जय श्री राम के जयघोष के साथ बस को रवाना किया। यह दोनों बसें बिरादरी की ओर से आयोजित की गई है।

Back to top button