हरियाणा

पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता जरुरी: नीरज शर्मा, एनआईटी में धूमधाम से मनाई गोवर्धन पूजा

फरीदाबाद 

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गोवर्धन पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमे क्षेत्रवासियों के साथ पूर्व विधायक नीरज शर्मा व पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने पहुंच कर लोगों को शुभकामनाएं दीं। वह 60 फीट रोड स्थित जनहित धर्मशाला में बृज मंडल संस्था, महादेव मंदिर, सेक्टर 55 में गौड़ ब्राह्मण सभा, अटल चौक स्थित अशोक शर्मा के निवास पर पहुंचे थे।

जहां बांके बिहारी के जयकारों की गूंज के साथ लोगों ने भगवान गोवर्धन की पूजा कर मनोकामना मांगी। जगह-जगह अन्नकूट के भंडारों का आयोजन किया गया। इसमें कढ़ी, बाजरा, पूड़ी व सभी प्रकार की हरी सब्जियों को मिलाकर प्रसाद बनाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि गोवर्धन पूजा का पर्व धार्मिक महत्ता के साथ ही हमारी संस्कृति और परंपराओं का भी प्रतीक है। गोवर्धन पूजा का आयोजन भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत की पूजा करने के सम्मान में किया जाता है, जो हमें सिखाता है कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी और श्रद्धा होनी चाहिए। हमें गोवर्धन गिरिराज पूजन से प्रेरणा लेकर पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए संवेदनशील होना चाहिए।

इस मौके पर दामोदर शर्मा, शिव दत्त, मोहर पाल, रमेश पांडेय, समय सिंह, हरपाल चौधरी, चौधरी गजेंद्र, रमेश चौधरी, अशोक शर्मा, विकाश शर्मा, योगेश, रामबीर मास्टर, जवाहर लाल, महेश शर्मा , लाला भजन लाल व अन्य साथी उपस्थित रहे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button