हरियाणा

नर सेवा ही नारायण सेवा प्रवीण जैन          

सत्य खबर, चंडीगड़।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

समाज सेवा संगठन ने संलेखना धारी सेठ प्रकाश चन्द जी महाराज के जन्मोत्सव पर नरेंद्र नगर उग्रा खेड़ी रोड पर आस पास की कालोनी के जरूरत मन्द बच्चों महिलाओं को गर्म सूट जैकेट शाल वितरण किए संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया श्वेताम्बर समाज के गुरु संलेखना धारी श्री सेठ प्रकाश चन्द जी के 97 जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर संगठन ने उग्रा खेड़ी रोड नरेंद्र नगर भगवती ओवरसीज में आस पास के कालोनी के जरूरत मन्द बच्चों महिलाओं को गर्म सूट जैकेट शाल वितरण की जैन ने कहा आस पास में स्लिम बस्ती है जिसमें लेवर रहती है जिनका इतना जुगाड नहीं होता बच्चों की सभी ख्वाइश पूरी कर सके हम सबका फर्ज बनता है जरूरत मन्द का सहयोग करें जैन ने बताया संगठन ने 8 दिसम्बर को गर्म कपड़े वितरण अभियान की शुरुआत की थी इसी कड़ी में आगे 3 जनवरी शुक्रवार जैन स्थानक अग्रवाल मंडी में आस पास की कालोनी के जरूरत मन्द बच्चों महिलाओं को गर्म कपड़े वितरण किए जाएंगे और ये अभियान 14 जनवरी मकर संक्रांति तक चलेगा और जिस किसी साथी की नॉलेज में ऐसा कोई परिवार हो जिसको गर्म कपड़ों की जरूरत है 9812863034 पर संपर्क करें हमारी कोशिश रहेगी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूरत के गर्म कपड़े वितरण कर सके सर्दी बहुत ज्यादा है खुल्ले आसमान के नीचे झुग्गी झोपड़ी में बच्चे रहते है और स्लिम बस्तियों में मजदूरों के छोटे छोटे बच्चे रहते हैं जिनका इतना जुगाड नहीं होता जो सभी जरूरत पूरी कर सके हम सबका फर्ज बनता है जितना हो सके हम सहयोग करे नर सेवा ही नारायण सेवा है मौके पर समाज सेवी दीपक सिंगला नितिन सिंगला प्रवीण जैन कैलाश नीरज जैन अमित जैन आदि मौजूद रहे

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button