जरूरत मन्द की सेवा भगवान की पूजा है प्रवीण जैन
सत्य खबर
समाज सेवा संगठन की ओर से 18 जनवरी रविवार को थर्मल के पास झुग्गी झोपड़ी व गांव खुखराना में जरूरत मन्द बच्चों को गर्म सूट जैकेट वितरण किए अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया संगठन ने 8 दिसम्बर को गर्म कपड़े वितरण अभियान की शुरुआत की थी उसी कड़ी में आज थर्मल के पास झुग्गी झोपड़ी में व खुखराना में जरूरत मन्द बच्चों को गर्म सूट जैकेट वितरण की जैन ने कहा संगठन ने मकर संक्रांति पर अग्रवाल मण्डी कार्यालय पर बुजुर्ग महिलाओं को शाल कम्बल वितरण कर समापन किया था लेकिन ज्यादा ठंड को देखते हुए अभियान को आगे बढ़ाते हुए गर्म कपड़े वितरण किए जैन ने कहा देने के लिए दान लेने के लिए ज्ञान त्यागने के लिए अभियान की राह पर चल रहा है सर्दी बहुत ज्यादा है हमारे बच्चे घरों में रहते है सभी सुख सुविधा होने के बावजूद भी ठंड नहीं जाती और झुग्गी झोपड़ी में छोटे छोटे बच्चे रहते हैं जिनके तन पर पूरे कपड़े भी नहीं होते और स्लिम बस्तियों में मजदूरों के छोटे छोटे बच्चे रहते हैं जिनका इतना जुगाड नहीं होता जो सभी जरूरत पूरी कर सके हम सबका फर्ज बनता है जितना हो सके हम सहयोग करे नर सेवा ही नारायण सेवा है जरूरत मन्द की सेवा भगवान की पूजा है और इसी कड़ी में 19 जनवरी रविवार इसराना के पास राम भट्ठे पर आस पास के जरूरत मन्द बच्चों व महिलाओ को को गर्म कपड़े वितरण किए जाएंगे और किसी भी साथी की नॉलेज में ऐसा कोई जरूरत मन्द है जिसको गर्म कपड़े की जरूरत है 9812863034 पर संपर्क करें और पुण्य के भागी बने मौके पर प्रवीण जैन नीरज जैन विशेष जैन शिवम् अनिल भोला कंचन आदि मौजूद रहे