मनोरंजन

Shaitaan Box Office Collection Day 25: ‘Shaitaan’ का कम हुआ डर, चौथे सोमवार को लाखों में हुई कमाई, क्या फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी?

Shaitaan Box Office Collection Day 25: अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘Shaitaan’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धूमधाम मचाया है। यह हॉरर जॉनर की फिल्म ने उन्हीं कमाल किया है जो अधिकांश बड़ी-बड़ी फिल्मों के लिए संभव नहीं होता। कम बजट में बनी ‘Shaitaan’ ने अपने लागत से कई गुना ज्यादा कमाई की है और रिलीज के चौथे हफ्ते में भी यह कमाई कर रही है। हालांकि अब ‘Shaitaan’ के बिजनेस में थोड़ी गिरावट भी दिख रही है। इस फिल्म को करीना कपूर की ‘क्रू’ सहित कई फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है। चलिए यहां जानते हैं ‘Shaitaan’ ने रिलीज के 25वें दिन कितनी कमाई की है।

‘Shaitaan’ ने रिलीज के 25वें दिन कितना किया कलेक्शन?

कहानी में दम हो और अच्छे डायरेक्शन के साथ स्टार कास्ट की एक्टिंग भी दमदार हो तो कम बजट वाली फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है। ‘Shaitaan’ ने भी कुछ ऐसा ही किया है। महज 60 से 65 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने लागत ही वसूल नहीं की बल्कि खूब मुनाफा भी कमा लिया है।

‘Shaitaan’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 14.75 करोड़ से ओपनिंग की थी। इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते में 79.75 करोड़, दूसरे हफ्ते में 34.55 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 19.85 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं रिलीज के चौथे हफ्ते में भी ‘शैतान’ अच्छा कारोबार कर रही है। जहां चौथे शनिवार फिल्म ने 1.6 करोड़ की कमाई की तो वहीं चौथे संडे ‘Shaitaan’ ने 1.75 करोड़ कमाए। हालांकि चौथे मंडे फिल्म की कमाई लाखों में सिमटती नजर आ रही है।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘Shaitaan’ ने रिलीज के चौथे मंडे यानी 25वें दिन महज 65 लाख का कलेक्शन किया है।
इसी के साथ ‘शैतान’ का 25 दिनों का कुल कारोबार अब 139.40 करोड़ रुपये हो
गया है।

‘Shaitaan’ वर्ल्डवाइड हुई 200 करोड़ के पार

‘Shaitaan’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो खूब खौफ फैलाया वहीं वर्ल्डवाइड भी इस फिल्म ने जमकर दहशत फैलाई। ‘Shaitaan’ के काले जादू के वश में आकर ऑडियंस भी सिनेमाघरों तक खिंची चली आई और इसी के साथ ‘Shaitaan’ ने वर्ल्डवाइड तूफानी कमाई भी कर ली है। जियो स्टूडियो ने ‘शैतान’ के 24 दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। इसके मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में 201.73 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी साथ फाइटर (337.2) के बाद ‘Shaitaan’ वर्ल्डलवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है।

‘Shaitaan’ स्टार कास्ट

‘Shaitaan’ का निर्देश विकास बहल द्वारा किया गया है। फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला और अंगद राज ने अहम रोल प्ले किया है। ये फिल्म तंत्र-मंत्र, काला जादू और वशीकरण पर आधारित है।

Back to top button