शिलान्यास पत्थर तैयार शहरवासियों में खुशियों की फुव्वार
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – तुम आए, देर से आए, लेकिन चलो आए तो सही, जी हां अंडरपास की सौगात मिली, लेकिन सात साल बाद मिली अंडरपास की घोषणा के बाद अब शिलान्यास पत्थर भी तैयार हो चुका है। आज शहरवासियों की सबसे बड़ी अंडरपास की मांग पूरी होने जा रही है। जिसके शिलान्यास की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 1 मार्च को सुबह 10 बजे करनाल के सांसद अश्वनी चौपड़ा व हल्के के विधायक भगवानदास कबीरपंथी तरावड़ी में बनने वाले अंडरपास का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास पत्थर तैयार होने के बाद शहरवासियों में भी खुशियों की फुव्वार है। अब तो उन लोगों के चेहरे पर भी खुशी की झलक दिखाई देने लगी, जिनका अंडरपास न होने के कारण कारोबार तक ठप्प हो गया था और वह इस अंडरपास के लिए लगातार प्रयासरत रहे थे।
तरावड़ी शहरवासियों ने अंडरपास की मांग पूरी होने के बाद विधायक भगवानदास कबीरपंथी, सांसद अश्वनी चौपड़ा समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा कार्यकाल में हल्के को बड़ी-बड़ी सौगातें मिली हैं, जिनका आमजन को बड़ा फायदा मिलेगा। आपको बता दें कि तरावड़ी रेलवे अंडरपास के शिलान्यास की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। शिलान्यास पट्ट को लगाकर लोकनिर्माण ने तैयारी कर ली हैं। 1 मार्च के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं ने शहरवासियों को न्यौता दिया।
5 करोड़ 32 लाख रुपये की आऐगी लागत –
काबिलेगौर है कि प्रदेश सरकार ने रेलवे को 5 करोड़ 32 लाख रुपये अंडरपास बनाने के लिए भेजे। अंडरपास के भीतर का साइज 4 मीटर चौड़ा तथा ढाई मीटर ऊंचा रहेगा। बीच के हिस्से का काम रेलवे तथा दोनो साइड़ों का काम लोकनिर्माण विभाग करेंगा। रेलवे ने नीचे का बाक्स का काम दामोदर कम्पनी को दिया गया है और उसे आठ माह के भीतर काम को पूरा करने देना है। जबकि लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी इस अंडरपास को पांच माह में पूरा करने का दावा कर रहे है। अब काम शुरू होने के बाद ही पत्ता चलेगा कि काम सुचारु रूप से कब शुरू होगा और कब इसके पूरा होने पर लोग अपने वाहनो के साथ इस मे से निकल सकेंगे।
विधायक बोले कर दिया वायदा पूरा
विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि उन्होने हल्के की जनता से जो भी वायदे किए थे, वह सभी पूरे हो चुके हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सांसद अश्वनी चौपड़ा के प्रयासों से हल्के को बागवानी विश्वविद्यालय, राजकीय डिग्री कॉलेज, आधुनिक बस स्टैंड, नया पुलिस थाना, विश्राम गृह की सौगात मिलने के साथ-साथ करोड़ों रुपए की लागत से डे्रन को पक्का किया गया है। यही नही पूरे हल्के में सडक़ों को नया रूप दिया गया है। कबीरपंथी ने कहा कि जो विश्वास जनता ने उन पर जताया था, वह उस पर खरा उतर रहे हैं।
हादसों में आऐगी कमी – बिट्टू त्यागी
शहरवासी बिट्टू त्यागी ने कहा कि अंडरपास न होने के कारण हादसे बढ़ रहे थे। रेलवे ओवरब्रिज पर रोजाना कोई न कोई हादसा घटित हो जाता था। लेकिन अब भाजपा सरकार के कार्यकाल में तरावड़ी को अंडरपास की सौगात मिली है। अंडरपास बनने के बाद हादसों में कमी आऐगी।
समय की होगी बचत – अनुज गुप्ता
शहरवासी अनुज गुप्ता ने कहा कि अंडरपास की कमी कई सालों से खल रही थी। अब कहीं जाकर अंडरपास की सौगात मिली है। रेलवे ट्रैक पार जाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज पर से होकर जाना पड़ता था, जिसके कारण काफी समय खराब हो जाता था, लेकिन अब तरावड़ी शहर में जल्दी ही अंडरपास बन जाऐगा तो लोगों के समय की काफी बचत होगी।
टै्रक पार करने पर मजबूर थे स्कूली बच्चे – प्रदीप अत्री
राजकीय प्राथमिक पाठशाला के प्रभारी मास्टर प्रदीप अत्री ने कहा कि अंडरपास न होने के कारण स्कूली बच्चे रेलवे ट्रैक पार करने पर मजबूर थे। जिसके कारण बच्चों की जान जोखिम में थी। विधायक भगवानदास कबीरपंथी के नेतृत्व में तरावड़ी शहर को अंडरपास की सौगात मिली है। इससे पहले रेलवे ट्रैक पार स्थित पडऩे वाले गांवों के बच्चे तरावड़ी की तरफ ट्रैक पार कर स्कूल आते थे।
अब फुट ओवरब्रिज भी जरूरी – पंकज ठाकुर
युवा शहरवासी पंकज ठाकुर ने कहा कि विधायक भगवानदास कबीरपंथी के प्रयासों से अंडरपास की मांग तो पूरी हो गई, लेकिन अब रेलवे प्रशासन से मांग है कि रेलवे स्टेशन के सामने एक फुट ओवरब्रिज भी बनवा दें। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करते समय कई बार हादसा हो जाता है। रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज नही है। जल्दी से जल्दी फुट ओवरब्रिज बनाया जाए।
रोजाना लगा रहता था जाम – प्रदीप गुलिया
जय भारत युवा मंडल के महासचिव प्रदीप गुलिया ने कहा कि तरावड़ी में अंडरपास बहुत जरूरी था। जब से रेलवे ओवरब्रिज बना है, तब से एक तरफ जहां दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा था, वहीं जाम की स्थिति भी अक्सर रहती थी, लेकिन अब अंडरपास बनने के बाद जाम से मुक्ति मिलेगी और समय की भी काफी बचत होगी।