हरियाणा

Ambala Airport: हरियाणा के अंबाला से जल्द उड़ेगी जहाजें, अंबाला-श्रीनगर आरसीएस रूट फलाईबिंग एयरलाइंस को दिया गया

Ambala Airport: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के सफल प्रयासों से अंबाला में तैयार किए जा रहे सिविल एयरपोर्ट (सिविल एन्कलेव) से अंबाला-श्रीनगर-अंबाला को जोडने वाला आरसीएस रूट फलाईबिंग एयरलाइंस को दिया गया है। इसके अलावा, उड़ान 4.2 के तहत अंबाला एयरपोर्ट के विकास के लिए 25 करोड रूपए की राशि भी स्वीकृत की गई है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि गत दिनों उनके द्वारा आरसीएस-उड़ान योजना के तहत सिविल एन्क्लेव अंबाला हवाई अड्डे के संचालन और अंबाला हवाई अड्डे से उड़ान सेवाओं की शुरुआत के संबंध में दिनांक 11.11.2024 और 01.01.2025 को केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री राममोहन नायडू किंजरापु को पत्र लिखे गए थे।

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

उल्लेखनीय है कि इन पत्रों के उत्तर में केन्द्रीय मंत्री राममोहन नायडू किंजरापू ने हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री को एक पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी।

विज ने बताया कि पत्र के अनुसार बीसीएएस सुरक्षा मंजूरी और दस्तावेजीकरण वर्तमान में नागरिक उड्डयन विभाग, हरियाणा द्वारा प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के तैयार होने पर, फ्लाईबिग के विमान के माध्यम से आरसीएस उड़ान का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उड़ान 5.4 के तहत, अंबाला-लखनऊ-अंबाला सहित पूर्व निर्धारित मार्गों के लिए बोलियां (बीड) आमंत्रित की गईं, और जेटविंग्स एयरलाइंस ने इस मार्ग के लिए एक प्रस्ताव दिया है, जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है।

फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद
फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद

विज ने बताया कि एयरलाइंस अपने चुने हुए क्षेत्रों/मार्गों पर, विशेष मार्गों को छोड़कर, यातायात और वाणिज्यिक व्यवहार्यता पर विचार करने के आधार पर, वाणिज्यिक उड़ानें भी संचालित कर सकता हैं। इसके अलावा, एयरपोर्ट एथोरिटी आफ इंडिया (एएआइ) ने परिचालन एवं प्रबंधन समझौते को हरियाणा सरकार के नागरिक उडडयन विभाग को उनकी सहमति हेतू भेजा है।

Back to top button