ताजा समाचार

Ajit Pawar और नाना पटोले के बीच शिवसेना पर बड़ा दावा, शब्दों का युद्ध हुआ

लोकसभा चुनाव से पहले ही महाराष्ट्र में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. खासकर डिप्टी CM Ajit Pawar और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले आमने-सामने हैं. अब एक बार फिर नाना पटोले ने Ajit Pawar के ब्रह्मदेव वाले बयान पर उन पर हमला बोला है.

नाना पटोले ने कहा है कि वोट ब्रह्मदेव नहीं, जनता करती है. वे हारने वाले हैं, इसलिए ब्रह्मदेव को याद कर रहे हैं। जनता हमारे साथ है. नाना पटोले का यह बयान Ajit Pawar के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव का नतीजा क्या होने वाला है, यह तो ब्रह्मदेव भी नहीं बता सकते.

Ajit Pawar और नाना पटोले के बीच शिवसेना पर बड़ा दावा, शब्दों का युद्ध हुआ

Ajit Pawar ने क्या कहा?

Ajit Pawar ने कहा था कि जब मैं महा विकास अघाड़ी में था तो मुझसे कहा गया था कि शिवसेना पर जोरदार हमला करना चाहिए. जब मैंने पूछा कि क्यों, तो मुझे उस समय बताया गया कि जब शिवसेना पर हमला होता है तो मुस्लिम समुदाय को अच्छा लगता है। अब मुस्लिम समुदाय खुद ही शिवसेना को वोट दे रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ब्रह्मदेव भी नहीं बता सकते कि चुनाव का नतीजा क्या होगा?

Ajit Pawar का दावा है कि एनसीपी पहले ही टूट गई होती

Ajit Pawar ने एनसीपी पदाधिकारियों और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मैं और वरिष्ठ नेता चाहते तो एनसीपी 2004 में ही टूट गई होती. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल चाहते थे कि 2004 में ही सीएम पद एनसीपी को मिले. दरअसल, 1999 से 2014 के बीच कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर महाराष्ट्र सरकार चलाई थी. इसमें मुख्यमंत्री हमेशा कांग्रेस का होता था, जबकि दोनों पार्टियों के बीच समझौते के चलते उपमुख्यमंत्री हमेशा एनसीपी का होता था.

Back to top button