Diljit Dosanjh की एक कप कॉफी की कीमत जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश लंदन में रॉयल लाइफस्टाइल का जलवा

बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर Diljit Dosanjh हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों दिलजीत लंदन में हैं और वहां से लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह अपने फैंस के साथ मजेदार पल शेयर कर रहे हैं। हाल ही में दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह लंदन की सबसे महंगी कॉफी का लुत्फ उठा रहे थे। लेकिन इस कॉफी की कीमत सुनकर हर कोई दंग रह गया।
लंदन की सबसे महंगी कॉफी का मजा
वीडियो की शुरुआत में Diljit Dosanjh अपनी कार से उतरते हैं और कहते हैं कि आज मैं लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीने आया हूं। इतना कहते ही वह एक स्टाइलिश कैफे में पहुंचते हैं और मेन्यू ऑर्डर करते हैं। ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट, डार्क शेड्स और स्टाइलिश हैट में उनका लुक सबका ध्यान खींच लेता है। दिलजीत ने कैफे में ‘जापान टाइपिका’ नाम की स्पेशल कॉफी ऑर्डर की। लेकिन जैसे ही उन्होंने उसकी कीमत देखी, उनके होश उड़ गए।
भारत में 31 हजार रुपये की कीमत वाली कॉफी
पंजाबी सिंगर हैरानी से कहते हैं कि यह तो भारत के 31 हजार रुपये से भी ज्यादा है! वीडियो में आगे दिलजीत महंगी कॉफी सर्व करने का तरीका भी दिखाते हैं। वेटर उन्हें बताता है कि उनकी कॉफी पूरी तरह से प्योर है। लेकिन जब दिलजीत कॉफी पीते हैं तो वह बताते हैं कि इस कॉफी का एक-एक सिप करीब 7-7 हजार रुपये का पड़ रहा है। हालांकि उनके चेहरे के हाव-भाव देखकर लग रहा था कि इस महंगी कॉफी का कोई खास स्वाद नहीं था।
ह्यूमर के साथ दिलजीत का रिएक्शन
अपनी मजेदार पंजाबी स्टाइल में Diljit Dosanjh कहते हैं कि अगर हमें मजा नहीं आ रहा तो हम मजा लेकर ही जाएंगे। दिलजीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस उनके ह्यूमर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने मजाक में कमेंट किया कि इतने में तो हम एक महीने तक चाय पी सकते हैं। दिलजीत का यह हंसाने वाला अंदाज उनके चाहने वालों को खूब भा रहा है और लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।