ताजा समाचार

Shubman Gill: रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में क्या बदलेगा भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भविष्य

Shubman Gill: BCCI ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। 24 मई को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि युवा स्टार शुभमन गिल अब टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे। वे टीम इंडिया के 37वें टेस्ट कप्तान होंगे।

रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल बने कप्तान

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल उनकी जगह टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं। जून महीने में भारत इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा है। इस दौरे पर गिल टीम के नए कप्तान होंगे। वहीं ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है।

चयन समिति की चर्चा और गिल का चयन

अजीत अगरकर और शिवसुंदर दास ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान किया। गिल को कप्तान बनाने के पीछे चयन समिति ने टीम सदस्यों से फीडबैक लिया। अगरकर ने कहा कि कप्तानी आसान काम नहीं है लेकिन गिल की काबिलियत देखकर उन्हें चुना गया है। गिल भारत के चौथे सबसे युवा टेस्ट कप्तान बने हैं।

Punjab News: अहम गवाही से पहले ही गई जान अंग्रेज सिंह की मौत से हिल गई जांच एजेंसियां
Punjab News: अहम गवाही से पहले ही गई जान अंग्रेज सिंह की मौत से हिल गई जांच एजेंसियां

शुभमन गिल का कप्तानी अनुभव

हालांकि गिल के पास टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने 2024 में जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी की है। गिल ODI और T20 में उप-कप्तान भी रह चुके हैं। IPL में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया।

टेस्ट में शुभमन गिल का प्रदर्शन

गिल ने अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं और 35 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। इसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि SENA देशों और वेस्ट इंडीज में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा है। 2021 में ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रन की जीत दिलाने वाली पारी खेलने के बाद वे सेंस देशों में फॉर्म में नहीं आ पाए हैं।

Back to top button