Ladwa
इंडियन नैशनल लोकदल स्टूडेंट ऑर्गनाईजेशन के छात्र नेता प्रदमन सिंह चहल ने सरकार पर साधा निशाना ।

सत्यखबर, लाडवा
आज दिनांक 24 मई को इंडियन नैशनल लोकदल स्टूडेंट ऑर्गनाईजेशन के छात्र नेता प्रदमन सिंह चहल ने सरकार पर साधा निशाना । उन्होने कहा की प्रदेश सरकार कर रही है कॉलेज व विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नजर-अंदाज । गौरतलब है की अप्रैल और मई के माह में स्नातक व स्नात्कोत्तर कक्षाओं की परीक्षा होती थी लेकिन इस वर्ष कोरोना को लेकर नही हो पाई ऐसे में चहल ने कहा की उनके संगठन द्वारा पहले भी सरकार को सुझाव दिए गए थे लेकिन सरकार छात्र साथियों के बारे में एक प्रतिशत भी नही सोच रही है । वहीं इनसो के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की दिग्विजय चौटाला पहले तो खुद को छात्र हितैषी बताते थे लेकिन आज इस दौर में केवल ए सी रुम की राजनिती करते हैं । चहल ने कहा की आई एस ओ निरंतर छात्र हितों में कार्य करती रहेगी । आपको बता दें की कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा है की परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच होगी परंतु अगर हालात समान्य नही हुए तो परीक्षा कराना उचित नहीं रहेगा । चहल ने साथ ही सभी छात्र संगठनों से अपील की है की वह छात्र हितों में राजनिती से उपर उठकर आई एस ओ द्वारा चलाए जा रहे अभियान में हमारा साथ दें ।

Awdepx
July 5, 2021 at 6:58 AM
Ndpwgd – over the counter ed pills walmart Ezdyvh