Haryana
उकलाना के मुख्य बस स्टैंड पर सुविधाओं का टोटा
उकलाना मंडी , उकलाना के मुख्य बस स्टैंड पर रोजाना गंतव्य करने वाले सैंकड़ो महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बस स्टैंड पर बने सार्वजनिक महिला शौचालय का दरवाजा पिछले काफी दिनों से टुटा हुआ है। गेट टुटा होने के कारण महिलाओं को शौच जाने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ […]
उकलाना मंडी ,
उकलाना के मुख्य बस स्टैंड पर रोजाना गंतव्य करने वाले सैंकड़ो महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बस स्टैंड पर बने सार्वजनिक महिला शौचालय का दरवाजा पिछले काफी दिनों से टुटा हुआ है। गेट टुटा होने के कारण महिलाओं को शौच जाने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। शौच के लिए महिलाओं को दूसरी महिला को गेट पर खड़ा करने पर ही कोई महिला शौच जा सकती है। शौचालय में दरवाजा लगवाने के लिए अभी तक किसी भी तरह का कोई प्रयास नहीं किया गया है। बस स्टैंड परिसर में महिलाओं के लिए बनाए गए शौचालय के मुख्य गेट पर कई दिनों से दरवाजा टुटा हुआ है, जिसकी अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहा है। महिला शौचालय का टुटा गेट सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की पोल खुलती नजर आ रही है। एक तरफ तो सरकार महिलाओ के उत्थान के लिए लाखों वादे करते है वहीं दूसरी तरफ महिलाओं की सुरक्षा अधर में नजर आ रही है। सार्वजनिक बस स्टैंड पर इस परेशानी से नजर आता है कि आखिर कब महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगी।
बदबूदार है उकलाना बस स्टैंडक शौचालय
उकलाना बस स्टैंड में महिला एवं पुरुष शौचालय तो बनाए तो लेकिन ऐसा लगता है मानो सालों से उनकी सफाई भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके स्वच्छ अभियान की धिज्जिया उड़ा रहा है| शौचालय का यह आलम है कि वहाँ पर जाने वाले यात्री सांस भी नही ले सकते
उकलाना बस स्टैंड पर चौकीदार की नही सुविधा
रात के समय उकलाना बस स्टैंड पर कोई चौकीदार की कोई सुविधा नही है| इसके अलावा उकलाना बस स्टैंड के दोनों मेन गेट पर लाइट की व्यवस्था है औरन ही गेट की | ऐसी अवस्था मे बस स्टैंड पे रात्रि के समय खड़ी हिन्वे सरकारी बस भी सुरक्षित नही है| किसी भी चोरी की वारदात या अप्रिय घटना को इस अव्यवस्था के चलते हुए नजरअंदाज नही किया जा सकता
नही कंकर रही तीसरी आँख
उकलाना बस स्टैंड पर तीसरी आँख का काम करने सीसीटीवी कैमरे काम नही कर रहे | बस स्टैंड पे कहने को कैमरे जरूर लगाए गए है लेकिन उन में तकनीकी खराबी के करण्या काफी लंबे समय मे बंद पड़े हुए है | किसी भी वारदात को रिकॉर्ड में यह कैमरे सक्षम नही है | लोगो की की मांग है कि उकलाना बस स्टैंड पर अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए ताकि दिन और रात को होने वाली तमाम गतिविधियों कैद हो सके
जब बस स्टैंड के इंचार्ज से बात की तो उनका कहना है कि इसकी शिकायत काफी दिन पहले भेजी गई लेकिन अभी तक इसका समाधान नही हुआ
Ugbkml
July 4, 2021 at 3:32 AM
Sqhqww – free ed pills Whbuvt