Connect with us

Haryana

उकलाना में काव्यांजलि आयाजित

उकलाना:अमित वर्मा भारतीय जनता पार्टी द्वारा उकलाना में अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित काव्यांजलि आयोजित की गई। हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने कहा कि वाजपेयी ने अपना पूरा जीवन देश का समर्पित कर दिया। रीमन नैन खेदड़ ने कहा कि अटल हस्ती अटल रहेगी कभी नहीं भुलाएंगे, अटल जी के अटल […]

Published

on

उकलाना:अमित वर्मा

भारतीय जनता पार्टी द्वारा उकलाना में अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित काव्यांजलि आयोजित की गई। हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने कहा कि वाजपेयी ने अपना पूरा जीवन देश का समर्पित कर दिया। रीमन नैन खेदड़ ने कहा कि अटल हस्ती अटल रहेगी कभी नहीं भुलाएंगे, अटल जी के अटल गानों को युगों युगों तक गाएंगे। सृष्टि ने कहा हे नेता अटल महान आज मैं श्रद्धासुमन चढाऊंगी, तेरी कहानी खास बनी जो पढ़ कर आज सुनाऊंगी। सुदेश सोनी ने कहा चि_ी न संदेश, ना कोई पैगाम आया, न जाने कब यम का खत, आपके नाम आया। इसके अलावा सत्यभुषण बिंदल, देवीलाल धामू, बुधराम, मुकेश मितल, रामकुमार भेरियां आदि ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। समापन पर कविजनों को चेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चेयरमैन सत्यपाल शर्मा, चेयरमैन रामफल नैन, चेयरमैन कृष्ण लितानी, किर्तिरतन शर्मा, संदीप धमीजा, आनंद जैन, शम्मी नागपाल, मांगे राम बिश्रोई, निरंजन दहमनियां, मांगे राम दिनौदिया, वासुदेव शर्मा, अशोक गर्ग, राधाकपूर, उषा आदि मौजूद रहे।
फोटो 2: उकलाना में आयोजित काव्यांजलि में कविजनों को सम्मानित करते चेयरमैन श्रीनिवास गोयल।

1 Comment

1 Comment

  1. Zamiak

    July 4, 2021 at 6:39 PM

    Fjeogb – erectile dysfunction causes Xkzeoi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *