Bhiwani
उत्तर प्रदेश की दिव्या पहलवान ने गीता फौगाट को हराया ,गीता फौगाट प्रतियोगिता से बाहर
सत्यखबर,भिवानी (अमन शर्मा) हरियाणा की खेल नगरी भिवानी की धरती पर आज धूमधाम के साथ तृतीय एक करोड़ी ईनामी भारत केसरी दंगल 2018 का आज दूसरा दिन था । शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती टूर्नामेंट का कल आखिरी दिन था । गीता फौगाट, बजरंग पूनिया, विनेश, मनीषा, निर्मल विश्रोई जैसे दिग्गज पहलवानों के साथ शुरू हुए […]
सत्यखबर,भिवानी (अमन शर्मा)
हरियाणा की खेल नगरी भिवानी की धरती पर आज धूमधाम के साथ तृतीय एक करोड़ी ईनामी भारत केसरी दंगल 2018 का आज दूसरा दिन था । शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती टूर्नामेंट का कल आखिरी दिन था । गीता फौगाट, बजरंग पूनिया, विनेश, मनीषा, निर्मल विश्रोई जैसे दिग्गज पहलवानों के साथ शुरू हुए इस कुश्ती दंगल का रोमांच खेल प्रेमियों में चरम पर दिखाई दिया। करीब तीन एकड़ क्षेत्र में सजाया गया पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, रेलवे, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश की आठ टीमें इस कुश्ती दंगल में भाग ले रही हैं।
