Connect with us

Haryana

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास

सत्यखबर, पलवल (मुकेश कुमार) – हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने आज ओमैक्स सिटी पलवल में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया। विपुल गोयल ने हवन यज्ञ कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की सकारात्मक सोच और उनका समाजवाद […]

Published

on

सत्यखबर, पलवल (मुकेश कुमार) – हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने आज ओमैक्स सिटी पलवल में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया। विपुल गोयल ने हवन यज्ञ कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की सकारात्मक सोच और उनका समाजवाद का सिद्धांत पांच हजार वर्षों पूर्व भी सार्थक है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भी महाराजा अग्रेसन के समाजवाद के सिद्धांत को अपनाया । वर्तमान भाजपा सरकार कार्यकाल में अनेक जनकल्याणकारी योजनाऐं बनाई गई और पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा। भाजपा सरकार ने महाराजा अग्रसेन के सबका साथ सबका विकास की नीति को अपनाते हुए विकास कार्य कर रही है यहीं कारण है कि 22 प्रदेशों में भाजपा की सरकार है। बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 104 योजनाऐं शुरू की गई है। जो गरीब,मजदूर,किसान,व्यापारी,महिलाओं,कर्मचारी सहित सभी वर्गो के लिए जनकल्याणकारी योजनाऐं बनाई गई है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन सेवा सदन बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्र के लिए 25 लाख रूपए की राशी देने की घोषणा की।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *