Connect with us

Ambala

एटीएम में कैश न होना कोरी अफवाह, सिर्फ टेक्निकल दिक्कत – अनिल विज

सत्यखबर, अम्बाला (रोजी बहल) – देश के बैंकों के बहुत से एटीएम में कैश न होने की खबरें कई दिनों से चर्चाओं में हैं जिन पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विराम लगाने की कोशिश की है। राजनीति में आने से पहले बैंक अधिकारी रहे अनिल विज ने अम्बाला में पत्रकारों से बातचीत […]

Published

on

सत्यखबर, अम्बाला (रोजी बहल) – देश के बैंकों के बहुत से एटीएम में कैश न होने की खबरें कई दिनों से चर्चाओं में हैं जिन पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विराम लगाने की कोशिश की है। राजनीति में आने से पहले बैंक अधिकारी रहे अनिल विज ने अम्बाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एटीएम में कैश न होने की खबरों को कोरी अफवाह करार देते हुए इसे टेक्निकल दिक्कत बताया है। अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे में भी सियासत खोज रही है और कांग्रेस के सुप्रीमो राहुल गांधी अपनी आदत के अनुसार अनाप शनाप बयानबाजी करके देश मे अफरा तफरी का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।