Haryana
एसडीएम के पार्क का दौरा करने के बाद भी नहीं सुधरी सफाई व्यवस्था
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गत 23 अगस्त को एसडीएम डॉ. किरण सिंह ने नेहरू पार्क का दौरा किया था और नगरपरिषद के एमई और सफाई निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा था कि नेहरू पार्क में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो और पेड़-पौधों की आवश्यक कटाई-छंटाई हो, ताकि पार्क मेें घूमने आने वाले […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गत 23 अगस्त को एसडीएम डॉ. किरण सिंह ने नेहरू पार्क का दौरा किया था और नगरपरिषद के एमई और सफाई निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा था कि नेहरू पार्क में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो और पेड़-पौधों की आवश्यक कटाई-छंटाई हो, ताकि पार्क मेें घूमने आने वाले शहरवासियों को अच्छा लग सके। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से उगी कांगे्रस घास को भी काटा जाये, ताकि मच्छर आदि पैदा न हो सके। नगरपरिषद के अधिकारियों ने उस समय तो एसडीएम के आदेशों को स्वीकार कर लिया था, लेकिन लगभग एक सप्ताह का समय गुजर जाने के बाद भी पार्क में सफाई नहीं करवाई जा सकी और पेड़-पौधों की कटाई-छटाई नहीं हो सकी। जिसको लेकर शहरवासियों में इस बात का काफी रोष है। शहरवासी विरेन्द्र वर्मा, अनिल गर्ग, सुनील शर्मा, कृष्ण सहारण, नरेश एडवोकेट, धर्मबीर सैनी आदि का कहना है कि वे पार्क में इसलिए आते हैं, कि ताकि यहां पर आकर कुछ सुकून मिल सके। लेकिन जब यहां आकर देखते हैं कि पार्क में चारों तरफ कूड़ा-कचरा और गंदगी फैली है, तो उनका यहां आने को दोबारा मन नहीं करता है। उन्होंने कहा कि जब एसडीएम के आदेशों की पालना नहीं होती, तो आम जन-मानस के आदेशों को अधिकारी कहां से मानेंगे? उन्होंने प्रशासन से मांग की पार्क के सौंदर्यकरण में तो लाखों रूपये खर्च किये जा रहे हैं, तो पार्क में माली और स्वीपर की भी नियुक्ति की जाये।