Haryana
एसडी कन्या स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 51वां स्थापना दिवस
सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :- एसडी कन्या स्कूल क ा 51वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या मन्जू मित्तल ने की। कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्र म में गीत,भाषण व नृत्य के माध्यम से संगीत की विभन्न विधाओं को प्रस्तुत […]
सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :-
एसडी कन्या स्कूल क ा 51वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या मन्जू मित्तल ने की। कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्र म में गीत,भाषण व नृत्य के माध्यम से संगीत की विभन्न विधाओं को प्रस्तुत किया गया एंव दर्शकों का मनोरंजन किया गया। मुन्नी व गंगा का कान्हा कहां मिलेंगे व जट्टी हाँ पंजाब दी गीत पर नृत्य, नेंसी एण्ड ग्रुप का गिदा व कक्षा तीसरी के छात्र विवेक का भावपूर्ण गीत विशेष रूप से सराहनीय रहे। प्राचार्या मन्जू मित्तल ने स्कूल के ऐतिहासिक एंव समृद्ध इतिहास के बारे में बताया कि 24 अगस्त 1967 को संस्था की नींव रखी गई व भवन के अभाव में कुछ समय तक सनातन धर्म मन्दिर में कक्षाएँ चलाई गई। संस्था के संरक्षक ला.गोरी शंकर के नेतृत्व में संस्था ने खूब विकास किया व कभी पीछे मुड़क र नही देखा। पिछले वर्षों से विद्यालय शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व खेलों के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। मंच संचालन अनूप शास्त्री ने किया। विद्यालय के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के संरक्षक ला. गोरी शंकर, प्रधान सुरेश सिंघल, उपप्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल, कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सिंगला ने विद्यालय स्टाफ व समस्त छात्राओं को हार्दिक बधाई दी।
