Haryana
कला के बिना भी जीवन अधूरा – पिथी चौधरी
तरावड़ी, (रोहित लामसर) सहोदया इंटर स्कूल प्रतियोगिता के अंर्तगत श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक सीनियर सकैंडरी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग के सोलह विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रताप पब्लिक स्कूल तरावड़ी के कक्षा आठवीं के छात्र निशांत ने भी अपनी प्रतिभा निखारी। रंगोली के माध्यम […]
तरावड़ी, (रोहित लामसर)
सहोदया इंटर स्कूल प्रतियोगिता के अंर्तगत श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक सीनियर सकैंडरी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग के सोलह विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रताप पब्लिक स्कूल तरावड़ी के कक्षा आठवीं के छात्र निशांत ने भी अपनी प्रतिभा निखारी। रंगोली के माध्यम से निशांत ने भारत को स्वच्छ बनाने का संदेश देते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। चेयरपर्सन पिथी चौधरी ने छात्र निशांत की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उसे बधाई दी। प्रधानाचार्य गुरविंदर चावला ने उसे प्रोत्साहित किया एवं विद्यालय के अन्रू छात्रों से कहा कि कला के बिना जीवन अधूरा हैं। अत: उन्हें भी ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना चाहिए। विद्यालय के सभी सदस्यों को निशांत की कला पर गर्व हैं।