Haryana
किड्स वैली प्ले स्कूल के नन्ने मुन्ने बच्चों ने मनाया राखी का त्यौहार
सफीदों:- नगर के किड्स वैली प्ले स्कूल में आज भाई और बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रबंधक गीतांजलि कंसल ने की व स्कूल के चेयरमैन विनोद कंसल ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की।कार्यक्रम की शुरुआत गीतांजलि कंसल ने अपने भाई विनोद कंसल की […]
सफीदों:-
नगर के किड्स वैली प्ले स्कूल में आज भाई और बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रबंधक गीतांजलि कंसल ने की व स्कूल के चेयरमैन विनोद कंसल ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की।कार्यक्रम की शुरुआत गीतांजलि कंसल ने अपने भाई विनोद कंसल की कलाई पर राखी बांध कर की। इसके बाद बच्चों ने भाई बहन के गीतों पर डांस किया व लड़कियों ने लड़कों को राखी बांधी व लड़कों ने बहनों को उपहार दिए। अंत मे चेयरमैन विनोद कंसल ने बताया कि “रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाइयों के हाथ पर रक्षा शुत्र के रूप में धागा बांधती हैं और भाई बहनों को हर परिस्थिति में उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। महाभारत में भी रक्षाबंधन से संबंधित एक वृतान्त मिलता है। जब श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का वध किया था तब उनकी तर्जनी में चोट आ गई थी तो द्रौपदी ने उस समय अपनी साड़ी फाड़कर उनकी उंगली पर पट्टी बांधी थी यह श्रावण मास की पूर्णिमा का दिन था। श्री कृष्ण ने इस उपकार का बदला बाद में चीरहरण के समय उनकी साड़ी को बढ़ाकर चुकाया। कहते हैं एक दूसरे की रक्षा और सहयोग की भावना रक्षाबंधन के पर्व में यहीं से प्रारंभ हुई।”
