Haryana
किसानों को कांग्रेस घास से होने वाली बीमारियों से करवाया अवगत
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सच्चा खेड़ा में किसानों को जागरूक करने व खेती बाड़ी की नई-नई तकनीक से अवगत करवाने के लिए हकृवि हिसार के खरपतवार विभाग के सहयोग से एक प्रशिक्षण व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मूख्य उद्देश्य किसानों को गाजर घास के बारे में व उससे […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सच्चा खेड़ा में किसानों को जागरूक करने व खेती बाड़ी की नई-नई तकनीक से अवगत करवाने के लिए हकृवि हिसार के खरपतवार विभाग के सहयोग से एक प्रशिक्षण व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मूख्य उद्देश्य किसानों को गाजर घास के बारे में व उससे होने वाली बीमारीयों के बारे में अवगत करवाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता सस्य विज्ञान विभाग के डा. सतबीर पूनियां व निदेशक किरण कुमारी ने की। वैज्ञानिक डा. विरेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि गाजर घास, जिसे कांग्रेस घास के नाम से भी जाना जाता है, मनुष्यों, पशुओं के स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्या पैदा कर रही है। इस घास से मनुष्यों में त्वचा सम्बन्धी रोग, दमा, खारीश आदि बीमारियां हो जाती हैं और इसके अत्याधिक प्रभाव से मौत भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि यह एक खरपतवार रिहायशी कालानियों, सड़कों व रेलवे लाईन के किनारे, खेल के मैदानों व खाली पड़ी भूमियों में उगती है, परन्तु कुछ सालों से इस घास का प्रकोप खाद्यान फसलों, सब्जियों व उद्यानों में बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घास को जैविक कीट नियऩ्त्रण विधि द्वारा रोका जा सकता है। इस दौरान केन्द्र निदेशक किरण कुमारी ने किसानों को बैंक की स्कीमों व केन्द्र में दिये जा रहे प्रशिक्षण क्रार्यक्रमों के बारे अवगत करवाया।