Connect with us

Haryana

कृषि की आधुनिक तकनीक अपनाकर फसलों के उत्पादन में बढोत्तरी करें और आर्थिक रूप से मजबूत बनें : उपायुक्त

सत्यखबर,पलवल ( मुकेश कुमार ) पलवल जिले के किसान भी नवीनतम तकनीक से खेती करने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। रोहतक में आयोजित हुए कृषि शिखर सम्मेलन में चार किसानों को भूमि के स्वास्थ्य को बरकरार रख अधिक पैदावार लेने के लिए सम्मानित किया गया है। पलवल जिले से जिले से विजयगढ़ […]

Published

on

सत्यखबर,पलवल ( मुकेश कुमार )

पलवल जिले के किसान भी नवीनतम तकनीक से खेती करने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। रोहतक में आयोजित हुए कृषि शिखर सम्मेलन में चार किसानों को भूमि के स्वास्थ्य को बरकरार रख अधिक पैदावार लेने के लिए सम्मानित किया गया है। पलवल जिले से जिले से विजयगढ़ निवासी धर्मवीर, टीकरी गुर्जर से बीरपाल, मानपुर निवासी सतपाल, सोलड़ा निवासी शिवदत्त को सम्मेलन में 21-21 हजार रुपये की राशि के चैक व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। वहीं बागवानी के अंर्तगत सब्जियों व फूलों की खेती करने पर 2 किसानों को सम्मानित किया गया। सब्जियों की खेती करने पर गांव बढ़ा निवासी ओमवीर व फूलों की खेती करने पर गांव पातली निवासी रणवीर को 51-51 हजार रूपए की राशी के चैक व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। जिला बागवानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि पलवल जिला के किसान आधुनिक खेती में अग्रसर है। कृषि की नवनीतम तकनीक के जरिये किसान खेती कर रहे है। बागवानी के क्षेत्र में भी किसान पीछे नहीं है। किसानों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।