Haryana
केरल बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ आरएसएस कार्यकत्र्ताओं ने किया धन संग्रह
सफीदों :महाबीर मित्तल केरल में आई बाढ़ से पीडि़त लोगों की सहायतार्थ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने नगर में धन संग्रह किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सफीदों के कार्यवाह अश्वनी कुमार सैनी की अगुवाई में कार्यकत्र्ताओं ने पुराना बाजार, रेलवे रोड, महात्मा गांधी रोड व जींद रोड पर धनसंग्रह किया। संघ कार्यवाह अश्वनी कुमार सैनी […]
सफीदों :महाबीर मित्तल
केरल में आई बाढ़ से पीडि़त लोगों की सहायतार्थ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने नगर में धन संग्रह किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सफीदों के कार्यवाह अश्वनी कुमार सैनी की अगुवाई में कार्यकत्र्ताओं ने पुराना बाजार, रेलवे रोड, महात्मा गांधी रोड व जींद रोड पर धनसंग्रह किया। संघ कार्यवाह अश्वनी कुमार सैनी ने बताया कि धन संग्रह के लिए स्वयंसेवकों की चार टोलियां गठित करके नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित प्रत्येक दुकानदारों से संपर्क करके यह धनराशि एकत्रित की जा रही है। पीडि़़तों के सहायतार्थ नगर से एकत्रित की गई यह धनराशि जिला कार्यालय के माध्यम से राहत कोष में जमा करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सब दु:ख की इस घड़ी में केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस विपदा की घड़ी में केरल के लोगों का साथ दें और दिल खोलकर दान दें ताकि यह राशि पीडि़त लोगों के काम आ सके। इस अवसर पर उनके साथ अमन सिंह, एडवोकेट राकेश कुमार, अशोक कुमार, जसबीर सिंह, संजय, विजय कुमार, हरीश शर्मा, मोहनलाल, हिमांशु, अखिल गुप्ता, विनीत, अरुण व दीपक मुख्य रूप से मौजूद थे।