Connect with us

Haryana

खसरा व रूबैला को जड़ से खत्म करने के लिए टीकाकरण की हुई शुरूआत

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- एसडीएम डा. किरण सिंह ने खसरा एवं रू बैला उन्नमूलन अभियान की शुरूआत की। उपमंडल स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जाने वाले यह खसरा एवं रूबैला उन्नमूलन अभियान बुधवार को एसडीएम द्वारा नागरिक अस्पताल में शुरू किया गया। इस मौके पर एसएमओ डा. देवेन्द्र बिंदलिश, दंत चिकित्सक डा. विशाल […]

Published

on

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- एसडीएम डा. किरण सिंह ने खसरा एवं रू बैला उन्नमूलन अभियान की शुरूआत की। उपमंडल स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जाने वाले यह खसरा एवं रूबैला उन्नमूलन अभियान बुधवार को एसडीएम द्वारा नागरिक अस्पताल में शुरू किया गया। इस मौके पर एसएमओ डा. देवेन्द्र बिंदलिश, दंत चिकित्सक डा. विशाल पोरस सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष रूप से मौजूद थी। एसडीएम ने एसएमओ एवं उनकी टीम को निर्देश दिए कि इस अभियान को संजिदगी से चलाएं और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छूटे। विभागीय जानकारी के अनुसार यह अभियान 5 सप्ताह चलाया जाएगा।

जिसमें पहले चरण में पहले दो सप्ताह स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी स्कूलों में बच्चों को टीकाकरण की सेवाएं दी जाएगी। दूसरे चरण में अगले दो सप्ताह स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों, आंगनबाड़ी के न्द्रों, झुग्गी झोपडिय़ों एवं मिलों या भट्ठों पर जाकर टीकाकरण करेगें। 5वां सप्ताह स्वास्थय विभाग द्वारा सुरक्षित रखा गया है। जिसमें ऐसे बच्चे जिन्हें अभियान के दौरान टीकाकरण नहीं हो पाएगा, उन्हे टीके लगाए जाएगें। इस अभियान की सफलता के लिए विभाग द्वारा 9 टीम गठित की गई है। जिसमें एक वक्सीनेटर कर्मचारी, सुपरवाईजर तथा दो सहायक व सम्बंधित आंगनवाड़ी वर्क र शामिल किए गए हैं। यह टीका 9 महीने के बच्चे से लेकर 15 साल तक की आयु के बच्चों को लगाए जाएगें। एसडीएम ने एसएमओ से अभियान एवं उसके संचालन की विस्तृत चर्चा के बाद कहा कि खसरा एवं रू बैला जानलेवा बीमारी है। लिहाजा इस अभियान को गंभीरता से ले और अभिभावकों को भी अपने बच्चों को टीकाकरण करवाने के प्रति जागरूक करें।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *