Haryana
खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए -देशवाल
मतलौडा, राजीव शर्मा खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में एथिलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती कॉलेज के चैयरमेन जोगिन्दर देशवाल ने किया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय के प्राचार्य रमेश सहरावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे। चैयरमेन जोगिन्दर ने कहा की बच्चों को खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए। आपस में कोई द्वेष भावना नहीं रखनी […]
मतलौडा, राजीव शर्मा
खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में एथिलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती कॉलेज के चैयरमेन जोगिन्दर देशवाल ने किया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय के प्राचार्य रमेश सहरावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे। चैयरमेन जोगिन्दर ने कहा की बच्चों को खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए। आपस में कोई द्वेष भावना नहीं रखनी चाहिए। अंडर 11 लड़कियों की 100 मोटर दौड़ में आँचल प्रथम ,साक्षी भंडारी द्वितीय स्थान पर रही। अंडर 11 लड़कों की सो मीटर दौड़ में सुधीर सनराइज स्कूल प्रथम ,शुभम डीसीएम थर्मल द्वितीय। अंडर 11 दो सो मीटर लड़कियों की दौड़ में आरती सनराइज स्कूल प्रथम ,प्रियांशु डीसीएम थर्मल द्वितीय रहा। अंडर 17 सो मीटर दौड़ में नीतू आर्यन ग्लोबल स्कूल शेरा प्रथम ,तमन्ना जीएसएसएस नौहरा द्वितीय स्थान पर रही। हाई जम्प लड़को की टीम में प्रदीप आर्यन ग्लोबल स्कूल शेरा प्रथम ,राकेश जीएसएसएस नोहरा द्वितीय स्थान पर रहे। भाला फेंकने में नितिन एसपीएम अलूपुर प्रथम ,अजय शिवा स्कूल नारा द्वितीय स्थान पर रहे। इस मोके पर समशेर पीटीआई ,देवेंद्र डीपीई ,संदीप कुमार डीपीई ,जसवंत ,रणबीर डीपीई,नरेश पीटीआई ,केलावती डीपीई व अन्य मौजूद रहे।