Haryana
गांव दनौदा की छात्राओं ने प्राइवेट बस चालक-परिचालक के खिलाफ जीएम को भेजी शिकायत
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- शहर के कॉलेज की छात्राओं ने प्राइवेट बस चालक-परिचालक द्वारा बस से उतार देने व दुव्यर्वहार करने के खिलाफ ड्यूटी इंचार्ज नरेन्द्र मोर के मार्फत रोडवेज महाप्रबंधक को शिकायत भेजी और प्राइवेट बस चालक-परिचालक के विरूद्ध आवश्यक कारवाई की मांग की। छात्राओं रेनू, मनीषा, रीना, कविता, नीलम, कमलेश, सोनिया आदि […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- शहर के कॉलेज की छात्राओं ने प्राइवेट बस चालक-परिचालक द्वारा बस से उतार देने व दुव्यर्वहार करने के खिलाफ ड्यूटी इंचार्ज नरेन्द्र मोर के मार्फत रोडवेज महाप्रबंधक को शिकायत भेजी और प्राइवेट बस चालक-परिचालक के विरूद्ध आवश्यक कारवाई की मांग की। छात्राओं रेनू, मनीषा, रीना, कविता, नीलम, कमलेश, सोनिया आदि का कहना है कि वे प्रतिदिन गांव दनौदा से नरवाना में पढऩे के लिए आती हैं। उनको हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा निश्शुल्क पास जारी किया गया है, जिसके तहत वे इस पास पर प्राइवेट बसों में निश्शुल्क यात्रा कर सकती हैं। लेकिन पास जारी होने के बाद भी प्राइवेट बस चालक-परिचालक उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और उनको यह कहकर नीचे उतार देते हैं कि यह पास मान्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी बसों में भीड़ ज्यादा होने के कारण उनको मजबूरी में प्राइवेट बसों में सफर करना पड़ता है। परन्तु प्राइवेट बस चालक-परिचालक उनकी मजबूरी को न समझते हुए मनमानी करते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, दूसरी तरफ बेटियों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है। ऐसे में कैसे बेटियां सुरक्षित रह पायेंगी? उन्होंने कहा कि प्राइवेट परिवहन समिति की बसों के खिलाफ कई बार पहले भी शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई है। जिससे प्राइवेट बस संचालकों के हौंसले बुलंद हो गये हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो उनको अपनी पढ़ाई बीच में ही छोडऩी पड़ेगी।