Connect with us

Haryana

छेड़छाड़ का विरोध करने की महिला को मिली सजा

बंदी बनाकर रातभर नोंचता रहा हवस का दरिंदा सत्यखबर, रेवाड़ी (संजय कौशिक) – छेड़छाड़ का विरोध करना एक महिला को इतना भारी पड़ा कि हवस के दरिंदे ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि रातभर बंदी बनाकर उसे कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया और इस वहशी दरिंदे ने उसे इस कदर नोंच […]

Published

on

बंदी बनाकर रातभर नोंचता रहा हवस का दरिंदा

सत्यखबर, रेवाड़ी (संजय कौशिक) – छेड़छाड़ का विरोध करना एक महिला को इतना भारी पड़ा कि हवस के दरिंदे ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि रातभर बंदी बनाकर उसे कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया और इस वहशी दरिंदे ने उसे इस कदर नोंच डाला कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दरअसल यह घटना रेवाड़ी जिले के गांव ढाणी जैरावत की है, जहां इसी गांव का रहने वाला नवीन नाम का शख्स गांव के बाहर स्थित शराब के ठेके के पास अंडे की रेहड़ी लगाता है।

आरोप है कि वह पिछले कई दिनों से गांव की रहने वाली एक महिला का पीछा कर रहा था। मौका लगते ही उसने महिला को रास्ते में रोक लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर उसने महिला को ठेके में बंद कर दिया और सेल्समैन को बाहर कर रातभर जबरन उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। सुबह जैसे-तैसे पीडि़ता ने वहां से निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन घर पहुंचने के बाद भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और परिजनों के साथ वहां पहुंच पीडि़ता की जमकर पिटाई की।

पीडि़ता ने जब परिजनों को आपबीती बताई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस मारपीट के दौरान आरोपी को भी चोटे आई हैं और वह भी अस्पताल में उपचाराधीन है। बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अब बड़ा सवाल यह है कि दुष्कर्म के मामलों को लेकर सरकार द्वारा सख्ती दिखाए जाने के बावजूद हवस के भेडिय़ों में कानून का कोई खौफ दिखाई नहीं पड़ रहा है और यही कारण है कि आज भी महिलाओं व छोटी बच्चियों की अस्मत के साथ जमकर खेला जा रहा है।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *