Assandh
जनता से एसएमएस के जरिऐ पूछ कर देगें टिकट:सैनी
असंध : रोहताश वर्मा । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा की जनक्रान्ति व अशोक तंवर की साईकिल यात्रा पर बोलते हुए भाजपा संासद राजकुमार सैनी ने कहा कि ऐ मयत यात्राए है और हमारे मे से कुछ स्वार्थी लोग जो टिकटे के भूखे है जो लोग हमारा सब कुछ लुटवा चुके है ,इन लुटवाने वाले ने […]
असंध : रोहताश वर्मा ।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा की जनक्रान्ति
व अशोक तंवर की साईकिल यात्रा पर बोलते हुए भाजपा संासद राजकुमार सैनी ने
कहा कि ऐ मयत यात्राए है और हमारे मे से कुछ स्वार्थी लोग जो टिकटे के
भूखे है जो लोग हमारा सब कुछ लुटवा चुके है ,इन लुटवाने वाले ने हिसाब की
बात तो करनी नही ये लोग एमपी व एमएलए बनकर अपना पेट पीट रहे है और ये
काली भेडे है । उन्होने कहा कि इन लोगों के साथ जुडे हुए उनसे जनता
पूछेगी कि आखिर हम 52 फिसदी लोग 12 प्रतिशत पर कैसे आए । उपरोक्त विचार
संासद सैनी ने जिला अध्यक्ष मनजीत पांचाल द्वारा कैथल रोड पर युवा नेता
सुनील जांगडा के आवास कार्यकर्ताओ की बैठक को सम्बोधित करने के बाद
पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहे । जिला अध्यक्ष मनजीत पांचाल के नेतृत्व
मे कार्यकर्ताओ ने फुल मालाए डालकर संासद राजकुमार सैनी का जोरदार स्वागत
किया । संासद सैनी ने नई पार्टी बनाने के प्रश्र पर कहा कि ओबीसी समाज ने
भाजपा को 90 फिसदी वोट दिया था और जब सुप्रीम कोर्ट ने जाट आरक्षण रद्द
कर दिया और हमारे हको की हिफाजत की वही इतनी बडी पार्टी हमारे पक्ष मे
खडी होने की बजाय उन लोगों के साथ खडी हो गई और उनको आरक्षण दे दिया ।
उन्होने कहा कि हमने सब पार्टियो को देख लिया और सभी सिर्फ ओबीसी पर भाषण
देते है । संासद सैनी ने कार्यक्रमों के विरोध के सवाल पर कहा कि जब इस
तरह की भीड मे जब लोग मे हसला लेकर घूस जाते है और वकीलो को बंधक बना
लिया जाता है और इन लोगो पीडा ये है कि जो पांच मुख्यमंत्रियों ने भेदभाव
किया उनका खुलासा न हो । सैनी ने कहा कि जनता के हको के लिए बंसी लाल व
चौटाला की सरकार छोडी और आज भी 8 महीने हुए थे मुझे बने जब सारी पार्टिया
सरेन्डर कर गई तब मैने कहा था कि ये क्या दादागिरी कि हम दिल्ली जला
देगे ,हरियाणा जला देगे लोग क्या किसी की बाप की जागीर मे बसते है । और
हम इसका विरोध करते है और यदि पार्टी उनका समर्थन करती है तो हम पार्टी
का भी विरोध करते है । सैनी कहा कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी सभी 90
विधानसभा व 10 लोकसभा सीटो पर चुनाव लडेगी और जनता से एसएमएस के जरिऐ पूछ
कर टिकटे देगें । सैनी ने कार्यकर्ताओ को 2 सितम्बर को पानीपत मे होने
वाली रैली का न्यौता दिया । इस अवसर पर एससी सैल जिला अध्यक्ष मंगत राम
वाल्मिकी ,श्याम पाल रोहलिा ,जयभगवान करडवाल,सोमबीर बैरागी ,रत्तन लाल
जांगडा,अफलातून ,राजपाल सैनी,रिषि सैनी ,पाले राम जांगडा,राकेश जांगडा
,जसपाल पांचाल,जोगिन्द्र सैनी,अमित बैरागी ,कैलाश सैनी ,संदीप सैनी
कप्तान प्रजापत,सुरेश प्रजापत,बाबू राम,रोशन लाल ,बीरा राम ,विक्रम ,कुडा
राम ,बलदेव ,रूलिया ,किताबा सहित अन्य मौजूद रहे ।
