Connect with us

Haryana

झज्जर बीडीपीओ कार्यालय पर जडा ताला

सत्यखबर,झज्जर ( संजीत खन्ना ) सरकार की ई-प्रणाली का लगातार सरपंच विरोध कर रहे है। झज्जर सरपंच एशोसिएशन ने झज्जर बीडीपीओ कार्यालय में ताला जड दिय और कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए है। सरपंचो ने धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर ई-प्रणाली का जताया । सरपंचो का आरोप है कि सरकार पंचायतो के अधिकारो […]

Published

on

सत्यखबर,झज्जर ( संजीत खन्ना )

सरकार की ई-प्रणाली का लगातार सरपंच विरोध कर रहे है। झज्जर सरपंच एशोसिएशन ने झज्जर बीडीपीओ कार्यालय में ताला जड दिय और कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए है। सरपंचो ने धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर ई-प्रणाली का जताया । सरपंचो का आरोप है कि सरकार पंचायतो के अधिकारो को छिनने का काम कर रही है। सरंपचो का आरोप है कि तीन साल से ज्यादा का समय हो गया, सरकार द्वारा ग्रांट देना तो दूर की बात पंचायतो का अधिकारी छिन उन पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास कर रही है। सरपंचा ने मुख्यमंत्री के रवैया को भी अशोभनीया ठहराया। धरने पर बैठे सरपंच रामनिवास ने बताया कि उनका एक डेलिगेशन 27 तारीख को मुख्मंत्री के समक्ष मिला था, लेकिन मुख्यमंत्री जी रवेया बेहद अशेाभनीय था। जिसका सरपंच ऐशासिएशन जमकर निंदा करती है। सरपंचो का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगे नही मानती है वो ऐसे ही धरने पर बैठे रहेेंगे। शुक्रवार केा बीडीपीओ कार्यालय में हुई तालाबंदी से लोगो के कार्य भी प्रभावित हुए।