Haryana
डीएवी स्कूल में धूमधाम से मनाया संस्कृत दिवस
सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :- डॉ. सोमेश्वर दत्त निर्देशक संस्कृत साहित्य अकेडमी पंचकूला के मार्गदर्शन में 23 से 29 अगस्त तक मनाए जा रहे संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संस्कृत दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कृत अध्यापक राजेश शास्त्री व रेणु बाला द्धारा किया गया […]
सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :-
डॉ. सोमेश्वर दत्त निर्देशक संस्कृत साहित्य अकेडमी पंचकूला के मार्गदर्शन में 23 से 29 अगस्त तक मनाए जा रहे संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संस्कृत दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कृत अध्यापक राजेश शास्त्री व रेणु बाला द्धारा किया गया । इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा भाषण, श्लोक गायन, समूह गान व समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने भाषण के माध्यम से संस्कृत एक जीवन्त भाषा है। यह भाषा प्राचीनतम व सभी भाषाओं की जननी है। बच्चों द्वारा गीता के श्लोकों का मधुर गायन किया गया। भारत देशो विभूषित वेशो समूह संस्कृत गीत ने सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया । प्राचार्य डॉ. रविन्द्र कौशिक ने संस्कृत भाषा के विषय में अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि संस्कृत केवल एक भाषा नहीं है, यह एक विचार है, संस्कार है और संस्कृति है। यह विश्व की सबसे पुरानी पुस्तक वेद की भाषा है। उन्होंने बताया कि संस्कृत का सस्वर वाचन करने से मधुमेह जैसी बीमारियाँ खत्म हो जाती है।