Haryana
दिव्यांग लड़कों के हाथों पर राखी बांधकर मनाया राखी पर्व
सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :- आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय की इकाई मातृभारती द्वारा विद्यालय में दिव्यांग व शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों के साथ मां व भाई-बहन के प्यार को सौहार्दपूर्ण बाँटा गया। प्राचार्य अनिल शर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को अगर घर का वातावरण मिल जाता है तो उनमें सीखने की क्षमता […]
सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :-
आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय की इकाई मातृभारती द्वारा विद्यालय में दिव्यांग व शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों के साथ मां व भाई-बहन के प्यार को सौहार्दपूर्ण बाँटा गया। प्राचार्य अनिल शर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को अगर घर का वातावरण मिल जाता है तो उनमें सीखने की क्षमता बढ़ जाती है। वहीं लड़कों की कलाईयों पर लड़कियों द्वारा राखी बांधी गई और भाई-बहन के पवित्र पर्व को मनाया गया। सभी बच्चों ने इसके बारे में सबको अवगत करवाया। सभी बच्चों को मिठाई, फल व बिस्कुट वितरित किए गए। मातृभारती की प्रधान मुकेश, उपाध्यक्ष किरण, मंत्री सरोज, सहमंत्री सुनीता, प्रचार-प्रसार मंत्री सोनिया वर्मा व प्रमुख सुनीता शर्मा ने बच्चों के साथ अनेक क्रियाकलाप किए। उन्होंने कहा कि हमें दिव्यांग व कमजोर बच्चों के लिए भी व्यक्तिगत प्रयास करने चाहिए, ताकि वह अपने आपको हीन ना समझे। इस अवसर पर दीपक सिंगला, रंजना, डिम्पल, सोनिया सैनी आदि आचार्य गण उपस्थित रहे