Haryana
पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफतार
सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :- गांव झील में शराब पीने के लिए पत्नी द्वारा पैसे न देने से गुस्सा होकर पत्नी पर कस्सी से हमला करके मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति मनोज को सदर नरवाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुंदरपुरा चौक से गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी को […]
सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :-
गांव झील में शराब पीने के लिए पत्नी द्वारा पैसे न देने से गुस्सा होकर पत्नी पर कस्सी से हमला करके मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति मनोज को सदर नरवाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुंदरपुरा चौक से गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के लिए रिमांड पर लिया है, ताकि हत्या के वक्त प्रयोग में लाई गई कस्सी व कपड़े बरामद किए जा सके। अतिरिक्त थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरूवार को गांव झील निवासी मनोज ने अपनी पत्नी की कस्सी मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी मनोज शराब का आदि था और वह अक्सर घर में पत्नी के साथ पैसों के लिए झगड़ा करता रहता था। गुरूवार को भी उसने अपनी पत्नी अनिता से पैसे मांगे थे, लेकिन पैसे न देने की से गुस्सा होकर उसने अपनी पत्नी को कस्सी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। और बीच-बचाव करने आई अपनी मां रोशनी देवी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था।