Connect with us

Haryana

परिणाम समारोह पर छात्रों के मानसिक , बौद्धिक , उपस्थिति हस्त लेखन की प्रतिभा के आधार पर प्रथम , द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

सत्यखबर,सफीदों ( सत्यदेव शर्मा   ) अंटा स्थित मैटिस पब्लिक स्कूल में नर्सरी से 5वीं कक्षा के छात्रों की ग्रेजुएशन सेरेमनी की अध्यक्षता मैटिस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स के चेयरमैन  जसबीर देशवाल ( विधायक सफीदों ) एंव डायरेक्टर गौरव देशवाल व मिलन देशवाल ने की ।इस परिणाम समारोह पर छात्रों के मानसिक , बौद्धिक , उपस्थिति हस्त लेखन […]

Published

on

सत्यखबर,सफीदों ( सत्यदेव शर्मा   )

अंटा स्थित मैटिस पब्लिक स्कूल में नर्सरी से 5वीं कक्षा के छात्रों की ग्रेजुएशन सेरेमनी की अध्यक्षता मैटिस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स के चेयरमैन  जसबीर देशवाल ( विधायक सफीदों ) एंव डायरेक्टर गौरव देशवाल व मिलन देशवाल ने की ।इस परिणाम समारोह पर छात्रों के मानसिक , बौद्धिक , उपस्थिति हस्त लेखन की प्रतिभा के आधार पर प्रथम , द्वितीय एंव तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस परिणाम समारोह के समापन पर  जसबीर देशवाल जी ने सभी अध्यापकों एंव अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के चरम शिखर पर पहुंचने के लिए उनकी अहम् भूमिका होती है और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम सदैव प्रयासरत है एंव स्कूल प्रिंसिपल मि० संजय अग्रवाल ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मैटिस लगातार मेहनत एंव लग्न के आधार पर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर कर रहा है ।