Connect with us

Haryana

पहला कदम फाउंडेशन ने शहीदों को किया याद, युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी :-राजेश वशिष्ठ

सत्यखबर,जींद तीन युवा परिंदे उड़े तो आसमान रो पड़ा । वो हँस रहे थे मगर,हिन्दुस्तान रो पड़ा । ये शब्द आज पहला कदम फाउनडेशन द्वारा आयोजित शहीदों को सलाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश वशिष्ठ ने कहे ।पहला कदम फाउंडेशन के सदस्यों ने शहीदों को पुष्पांजली दी तथा शहीदों की याद में सफाई अभियान चलाया […]

Published

on

सत्यखबर,जींद

तीन युवा परिंदे उड़े तो आसमान रो पड़ा । वो हँस रहे थे मगर,हिन्दुस्तान रो पड़ा । ये शब्द आज पहला कदम फाउनडेशन द्वारा आयोजित शहीदों को सलाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश वशिष्ठ ने कहे ।पहला कदम फाउंडेशन के सदस्यों ने शहीदों को पुष्पांजली दी तथा शहीदों की याद में सफाई अभियान चलाया और भाषण प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटिका आयोजित की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चन्द्र शर्मा ने की।उन्होंने भाग लेने वाले युवाओं को अपने संबोधन में कहा कि हमे अपने शहीदों के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। जो कौम अपने शहीदों को भूल जाती है वो कौम बहुत जल्द नष्ट हो जाती है। आज हमारे देश के नौजवानों को शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु के नक्शे कदमो पर चलने की आवश्यकता है तभी हमारा देश विकास कर सकता है।राजेश वशिष्ठ ने युवाओं का आह्वान किया कि उनको अपनी उर्जा सकारात्मक कार्यों में लगनी चाहिए ताकि समाज को आगे ले जाने में वे अपना योगदान दे । उन्होंने बताया की पहला कदम फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य युवाओं को अपनी जिम्मेदारी का अहसास करवाना है । हम अपने मौलिक अधिकार तभी सुरक्षित रख सकते है जब हम अपने कर्तव्यों का सही सही पालन करेंगे । आज युवा वर्ग पढ़ लिखकर भी बेरोजगार है । पहला कदम फाउंडेशन शिक्षा में जागृति ओर समाज सेवा की भावना से युवा वर्ग को आगे बढ़ने का अवसर दे रहा है । भाषण प्रतियोगिता में लड़कों में रुद्रांश और लडकियों आयुषी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । सामाजिक कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर गौरव शर्मा ,मनोज शर्मा एडवोकेट ,विक्रम मालिक ,चंद्रपाल ,सुनील दत्त आदि उपस्थित थे