Haryana
पीड़ित परिवार से मिलने गोहाना पहुची केबीनेट मंत्री कविता जैन, कहा अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा
सत्यखबर, गोहाना ( सुनील जिंदल ) गोहाना सोनीपत रोड पर गांव बड़वासनी के पास गोहाना के रहने वाले एक व्यापारी से 75 लाख की लूट मामले में पीड़ित परिवार से मिलने देर रात केबीनेट मंत्री कविता जेन गोहाना पहुंची इस दौरान मंत्री ने पीडि़त आढ़ती को ढांढस बंधाते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं […]
सत्यखबर, गोहाना ( सुनील जिंदल )
गोहाना सोनीपत रोड पर गांव बड़वासनी के पास गोहाना के रहने वाले एक व्यापारी से 75 लाख की लूट मामले में पीड़ित परिवार से मिलने देर रात केबीनेट मंत्री कविता जेन गोहाना पहुंची इस दौरान मंत्री ने पीडि़त आढ़ती को ढांढस बंधाते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा जल्द अपराधियों का पता लगा कर उनसे लूटे गए पैसे बरामद किए जाएंगे मंत्री ने एसपी से टेलीफोन पर बात करके उन्हें जल्द से जल्द अपराधियों को पकडऩे के निर्देश दिए आढ़तियों ने मंत्री से मांग की यूपी की तर्ज पर अपराधियों का सीधा एनकाउंटर किया जाए उधर मंडी के आढ़तियों ने कविता जेन को तीन दिन का समय देते हुए कहा की अगर तीन दिनों से सरकार व् प्रशासन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पुरे पैसे नही दिलवाता तो वो तीन दिन में गोहाना कीअनाज मंडी को बंद कर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे गौरतलब है की गोहाना की अनाज मंडी के आढ़ती रामनिवास नरेला में अपने परिचित के पास गए थे वहां पर किसी परिचित ने उन्हें 75 लाख रुपये दे दिए आढ़ती ने नजफगढ़ से आई उनकी बेटी नीतू गोयल व नाती शिवांग को रकम देकर दूसरी कार में बैठा कर गोहाना के लिए रवाना कर दिया सोनीपत में बड़वासनी के निकट बदमाशों ने उसने पैसे लूट लिए और फरार हो गए इस घटना के बाद पीडि़त आढ़ती का परिवार सदमे में है बुधवार देर शाम मंत्री कविता जैन गोहाना पहुंची और मंडी में आढ़ती से मिलीं और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाने की बात को कहा और पुलिस अधिकारियो को फटकार लगते हुए इस मामले में उहने पल पल की रिपोट देने के लिए पुलिस अधिकारियो को आदेश दिए मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। आढ़ती रामनिवास के परिवार से हुई घटना दुखद है लेकिन अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को पकडऩे के लिए सीआइए की एक व तीन एसआइटी की टीम गठित कर दी गई हैं। साइबर सैल की टीम भी सक्रिय है और जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा इस घटना के बाद पीडि़त आढ़ती का परिवार सदमे में है और आतम हत्या करने की बात कह रहा है पडित परिवार का कहना है की पुलिस व् सरकार ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पैसे नहीं दिलवये तो उहने मजबूरन गोली खाने को मजबूर होना पड़ेगा