Assandh
पौधो का हमारे जीवन मे बहुत महत्व :सुरेन्द्र प्रजापति
असंध: रोहताश वर्मा पौधो का हमारे जीवन मे बहुत अधिक महत्व है । पौधो से पर्यावरण को बढावा मिलता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करके इस अभियान को आगे बढाना चाहिए। उपरोक्त विचार समाजसेवी सुरेन्द्र प्रजापति अरडाना ने तहसील परिसर के प्रांगण मे पौधा रोपण करते हुए कहे । अरडाना ने कहा कि विभिन्न […]
असंध: रोहताश वर्मा
पौधो का हमारे जीवन मे बहुत अधिक महत्व है । पौधो
से पर्यावरण को बढावा मिलता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करके
इस अभियान को आगे बढाना चाहिए। उपरोक्त विचार समाजसेवी सुरेन्द्र
प्रजापति अरडाना ने तहसील परिसर के प्रांगण मे पौधा रोपण करते हुए कहे ।
अरडाना ने कहा कि विभिन्न औषधिया मिलती है जो अनेक प्रकार की बीमारियों
मे काम आती है । सुरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि हमे पौधे लगाकर उनकी
देखभाल भी करनी चाहिए । प्रजापति ने कहा कि पेड पौधो से हमे जहां छाया
मिलती है वही पौधे पर्यावरण को बढावा देते हैं । उन्होने लोगों से आहान
करते हुए कहा कि अपने आस-पास अधिक से अधिक संख्या मे पेड पौधे अवश्य लगाए
। इस अवसर पर रणवीर नम्बरदार, कृष्ण नंबरदार, रामपाल राहडा, रामकुमार
दनौली सहित अन्य मौजूद रहे।
