Assandh
प्राइवेट बैंक से हथियार बंद बदमाशो द्वारा 70 हजार की लूट
करनाल सीआईए और असन्ध पुलिस ने बैंकों के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली असन्ध :रोहताश वर्मा सफीदों रोड बस अड्डे के पास एक तंग गली में उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के नाम से कुछ लोग महिलाओं के ग्रुप को लोन देने का काम कर रहे है।इसी बैंक में करीबन 12 बजे दो नकाबपोश बदमाश हथियार […]
करनाल सीआईए और असन्ध पुलिस ने बैंकों के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली
असन्ध :रोहताश वर्मा
सफीदों रोड बस अड्डे के पास एक तंग गली में उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के नाम से कुछ लोग महिलाओं के ग्रुप को लोन देने का काम कर रहे है।इसी बैंक में करीबन 12 बजे दो नकाबपोश बदमाश हथियार बंद होकर घुसे और बैंक में जाते ही बैंक अधिकारी आशीष को दराज खोलने को कहा,इसमे कैश जब नही मिला तो दूसरे कैश वाले दराज को गन की नोक पर खोलने को जब कहा तो तुरंत आशीष ने दराज खोल दी।उसमें रखी 70 हजार की रकम लूटी वही जाते जाते बैंक में रूटीन जांच में आए एमडी रमेश उपाध्याय ,मैनेजर गोराजपाल दोनो के मोबाइल भी छीन ले गए ताकि पुलिस या अन्य किसी को फ़ोन न कर सके।उक्त जानकारी बैंक अधिकारी सोमबीर ने पत्रकारों को बताया कि करीबन 12 बजे 2 बदमाश मुहं ढांप कर बैंक में घुसे करीबन 70 हजार की राशि को लूट ले गए।उन्होंने बताया कि उनका बैंक ग्रुप की 15 महिलाओं को लोन देता है प्रत्येक महिला को 25 हजार मिलते है,कोई सिक्योरिटी लोन के बदले नही ली जाती। इस मामले की सूचना आग की तरह फैली और करनाल से सीआईए की दोनो टीमो और थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह द्वारा घटनास्थल का दौरा किया वही इसी रोड के दो बैंकों के सीसीटीव कैमरे की फुटेज भी खंगालने का काम किया गया।थाना प्रभारी ने घटना बारे बताया कि बैंक अधिकारी
की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।उन्होंने बताया कि जहाँ बैंक है ,उसमे कोई गनमैन या सिक्योरिटी जैसी कोई सुविधा नही है।हैरत की बात यह है कि बिना सिक्योरिटी के किस आधार पर जोखिम लेकर धन बाट रहे है।