Haryana
बैठक में चौथे चरण की साइकिल यात्रा व रतिया रैली की तैयारी बारे हुआ विचार- विमर्श
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- हरियल रेस्ट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रभा माथुर भिखेवाला की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर की आगामी 21 से 24 अगस्त तक कुंडली बॉर्डर से सोनीपत तक चौथे चरण की साइकिल यात्रा बारे जोर-शोर से प्रचार के लिए विचार किया गया। […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियल रेस्ट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रभा माथुर भिखेवाला की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर की आगामी 21 से 24 अगस्त तक कुंडली बॉर्डर से सोनीपत तक चौथे चरण की साइकिल यात्रा बारे जोर-शोर से प्रचार के लिए विचार किया गया। बैठक में चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यालय से ऑब्जर्वर ओमप्रकाश देवीनगर व प्रभारी विशाल सिंगला ने भी शिरकत की। प्रभा माथुर ने कहा कि कार्यकर्ताओं को हर बार की तरह चौथे चरण की यात्रा में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए, ताकि भाजपा की इस जनविरोधी सरकार को चलता किया जा सके। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी और डॉ. अशोक तंवर प्रदेश की बागडोर सम्भालेंगे। इसके अतिरिक्त बैठक में 28 अगस्त को डॉ. तंवर के नेतृत्व में रतिया में होने वाली रैली बारे भी चर्चा की गई। इस अवसर पर बैकवर्ड सैल के जिला प्रधान सुरेश सोनी, अंजना वाल्मीकि, रमनदीप रसीदां, सरोज सुरजाखेड़ा, सोनू भाणा, चांदीराम नैन, गगनदीप सैंथली, सुनील धमतान आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।