Fatehabad
भाखडा नहर में घरेलू कलह के चलते युवक ने लगाई छलांग, युवक को बचाने की कोशिश में उसके भाई ने भी लगाई नहर में छलांग,दोनों युवक लापता
सत्यखबर,फतेहाबाद( जसपाल सिंह) रतिया के गांव प्लाट बूटा राम के एक विवाहित युवक द्वारा ससुराल परिवार से खफा होकर भाखड़ा नदी में छलांग लगा दी। बड़े भाई को भाखड़ा नहर में छलांग लगाता देख छोटे भाई ने भी उसे बचाने के लिए पीछे से छलांग लगा दी, लेकिन दोनों ही भाखड़ा नहर में बह गए। उपरोक्त […]
सत्यखबर,फतेहाबाद( जसपाल सिंह)
रतिया के गांव प्लाट बूटा राम के एक विवाहित युवक द्वारा ससुराल परिवार से खफा होकर भाखड़ा नदी में छलांग लगा दी। बड़े भाई को भाखड़ा नहर में छलांग लगाता देख छोटे भाई ने भी उसे बचाने के लिए पीछे से छलांग लगा दी, लेकिन दोनों ही भाखड़ा नहर में बह गए। उपरोक्त दोनों युवकों के भाखड़ा में बह जाने की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी यादविन्द्र, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र मेहता व राजस्व अधिकारी सुरेश दहिया मौकास्थल पर पहुंचे। डीएसपी रविन्द्र तोमर ने घटना के सम्बंध में की जा रही पुलिस कार्रवाई के बारे में बताता कि शगुनप्रीत पुत्र तेजा सिंह नाम का युवक और उसके भाई के लापता होने की सूचना मिली थी। जब जांच शुरू की गई तो भाखड़ा नहर पर मौजूद कुछ ग्रामीणों से जानकारी मिली कि दोनो नहर में कूदे हैं। इसके बाद पुलिस ने नहर में जाल लगवाया है और गोताखोरों की मदद से दोनों भाइयों की नहर में तलाश की जा रही है। वहीं डीएसपी ने बताता की पुलिस को इस घटना से जुड़ा एक ऑडियो भी मिला है जिसमे नहर में कूदे युवको के परिजनों ने दावा किया है कि ऑडियो में सुनी जा रही आवाज शगनप्रीत की है। ऑडियो में युवक अपनी मौत के लिए अपने सास व ससुर को दोषी मान रहा है। डीएसपी ने कहा है कि इस ऑडियो की जांच करवाई जा रही है और यह ऑडियो सही मिलता है तो इसके आधार पर भी शगनप्रीत के ससुराल वालों से भी पूछताछ की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल नहर में दोनों लापता भाइयों की तलाश जारी है। वहीं परिजनो की ओर से आरोप लागए ज रहे हैं कि शगनप्रीत अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था लेकिन ससुरालपक्ष ने उससे झगड़ा कर उसे वापिस भेज दिया और पत्नी के वापिस नहीं लौटने पर परेशान युवक ने नहर में छलांग लगा दी, और शगनप्रीत को बचाने की कोशिश में उसके छोटे भाई ने भी नहर के छलांग लगा दी, जिसके बाद दोनों नहर में बह गए।
