Connect with us

Ambala

मामला खेल एसोसिएशन से जुड़ा शिकायत मिलने पर लिया जायेगा संज्ञान : अनिल विज

सत्यखबर,अम्बाला(रोज़ी बहल)  पैरा एथलिट स्वर्णा राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके पंचकूला में चल रहे खेल आयोजन में पसरी अव्यवस्थाओं की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का ब्यान,कहा यह मामला खेल एसोसिएशन से जुड़ा शिकायत मिलने पर लिया जायेगा संज्ञान ! सिडनी में हो रही शूटिंग प्रतियोगिता में मनु द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर अनिल विज ने कहा […]

Published

on

सत्यखबर,अम्बाला(रोज़ी बहल) 
पैरा एथलिट स्वर्णा राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके पंचकूला में चल रहे खेल आयोजन में पसरी अव्यवस्थाओं की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का ब्यान,कहा यह मामला खेल एसोसिएशन से जुड़ा शिकायत मिलने पर लिया जायेगा संज्ञान ! सिडनी में हो रही शूटिंग प्रतियोगिता में मनु द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर अनिल विज ने कहा कि मनु आने वाले ओलंपिक खेलों में देश के लिए  गोल्ड मेडल लेकर आएंगी। वो जो भी चाहेंगी उन्हें सरकार वो हर मदद, सुविधाएं और ट्रेनिंग उपलब्ध करवाएगी।
अम्बाला:केजरीवाल द्वारा हरियाणा में हिसार रैली के बाद अब बाइक रैली निकालने के एलान पर विज ने चुटकी  लेते हुए कहा ऐसे झूठे लोगों के हाथों हरियाणा की जनता गुमराह होने वाली नहीं है
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *