Assandh
रहस्यमय परिस्थितियों विवाहिता की मौत
असन्ध(रोहताश वर्मा)। शहर के वार्ड एक मे 35 वर्षीय विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने का समाचार मिला है। मधुबन से पहुची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर सबूत जुटाए। मृतक पर 5 बच्चे है। मृतक पिंकी के भाई ने आरोप लगाए कि उनकी बहन को गला घोंट कर मारा गया है और आरोपी ससुराल वालों के […]
असन्ध(रोहताश वर्मा)।
शहर के वार्ड एक मे 35 वर्षीय विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने का समाचार मिला है। मधुबन से पहुची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर सबूत जुटाए। मृतक पर 5 बच्चे है। मृतक पिंकी के भाई ने आरोप लगाए कि उनकी बहन को गला घोंट कर मारा गया है और आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होने की शिकायत के बाद ही केस दर्ज किया है। फतेहाबाद जिले के कस्बे भुना निवासी विवाहिता के बाप पिरथी ने नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम होने से पहले पत्रकारो को बताया कि उनकी बेटी की जान पिंकी के ससुराल वालों ने ही ली है। थाना प्रभारी और एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल का जब दौरा किया तो शव के ऊपर बर्फ था और टीम द्वारा मोके से कुछ सबूत जुटाए गए। मोके पर विवाहिता के ससुर दर्शन ने बताया कि उनकी बहू काफी दिनों से बीमार थी और मानसिक रूप से परेशान रहा करती थी,उसकी किसी ने हत्या नही की। सभी गलत आरोप है, जांच होनी चाहिए।
इसी मामले बारे इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि उक्त मामले में तीन लोगों दर्शन ससुर,जेठ चन्दन, पति मलखान के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएग