Haryana
विधानसभा घेराव करने के लिए बिजली कर्मचारी लेंगे बढ़-चढ़कर भाग
सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :- ऑल हरियाणा पॉवर कॉपोरेशन वर्कर यूनियन की बैठक शहीद भगत सिंह पुस्तकालय में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता यूनिट प्रधान कृष्ण खटकड़ व मंच संचालन सचिव कृष्ण कुमार श्योराण ने किया। बैठक में विशेष रूप से राज्य प्रधान सुरेश राठी व केन्द्रीय कमेटी सदस्य धर्मवीर शर्मा मौजूद रहे। बैठक में […]
सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :-
ऑल हरियाणा पॉवर कॉपोरेशन वर्कर यूनियन की बैठक शहीद भगत सिंह पुस्तकालय में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता यूनिट प्रधान कृष्ण खटकड़ व मंच संचालन सचिव कृष्ण कुमार श्योराण ने किया। बैठक में विशेष रूप से राज्य प्रधान सुरेश राठी व केन्द्रीय कमेटी सदस्य धर्मवीर शर्मा मौजूद रहे। बैठक में एएचपीसी वर्कर यूनियन यूनिट नरवाना ने निर्णय लिया कि केरल में बाढ़ पीडि़त लोगों की आर्थिक मदद की जाएगी। इस सहातयार्थ कार्य में यूनिट नरवाना बढ़-चढ़ कर चंदा इकट्ठा करके बाढ़ पीडि़त लोगों की मदद की जाएगी। इसके अतिरिक्त आगामी 10 सितम्बर को एएचपीसी वर्कर यूनियन विधानसभा घेराव में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे। कर्मचारियों को कच्चा करने के विरोध व सरकार द्वारा नियमितिकरण की पॉलिसी न बनाने, पुरानी पैंश नीति बहाल करवाने बारे, समान काम समान वेतन लागू करवाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, जोखिम भत्ता देने आदि कर्मचारियों की लम्बित मांगों को लागू करवाने के लिए एएचपीसी वर्कर यूनियन सर्वकर्मचारी संघ के साथ मिलकर आगामी 10 सितम्बर को पंचकूला में विधानसभा घेराव किया जायेगा। बैठक में ईश्वर सिंह सच्चाखेड़ा, हरेन्द्र नैन, अनूप सिंह, सुनील श्योकंद, रामफल नैन, सुखबीर गोयत, मनदीप खटकड़, रोहताश, सुभाष शर्मा व विरेन्द्र सिंह आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।