Connect with us

Haryana

विधायक जसबीर देशवाल ने ग्राम विकास के चेक वितरित किए

सफीदों, विधायक जसबीर देशवाल ने सरचार्ज ऑन वैट स्कीम के तहत तीन गांवों को ग्राम विकास के चेक वितरित किए। इस स्कीम के तहत पाजूकलां गांव को 7,72,635 रूपये, साहनपुर गांव को 8,32,371 रूपये, मालसरीखेड़ा गांव को 15,42,100 रूपये मिले। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि पक्की गलियों और चौपालों से गांव की शोभा बढ़ती […]

Published

on

सफीदों,

विधायक जसबीर देशवाल ने सरचार्ज ऑन वैट स्कीम के तहत तीन गांवों को ग्राम विकास के चेक वितरित किए। इस स्कीम के तहत पाजूकलां गांव को 7,72,635 रूपये, साहनपुर गांव को 8,32,371 रूपये, मालसरीखेड़ा गांव को 15,42,100 रूपये मिले। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि पक्की गलियों और चौपालों से गांव की शोभा बढ़ती है और ग्रामीण जीवन आसान हो जाता है। उन्होने कहा कि सभी क्षेत्रों के एक समान विकास व सभी वर्गों के उत्थान के लिए दिन रात संघर्ष कर रहा हूं। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि सफीदों हलके को विकास के पैमाने पर देश का समृद्ध और विकसित आदर्श हलका बनाना ही एकमात्र लक्ष्य है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सफीदों हलके का चहुंमुखी विकास हो रहा है और पारदर्शिता के साथ साथ अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। पिछले साढ़े तीन साल में मुख्यमंत्री ने सफीदों हलके के विकास के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रूपये दे चुके है। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि गांव की तरक्की से ही नये भारत का निर्माण संभव है। गांव की खुशहाली से ही देश मजबूत होगा। उन्होने कहा कि वीआईपी कल्चर खत्म हो गया है। विधायक से मिलना अब घर जैसा हो गया है। उन्होने कहा कि विकास के साथ हमने दिल जीतने का भी काम किया है। जो विकास कार्य दशकों से लंबित पड़े थे आज उन पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होने कहा कि मेरी नीति समाज के अंतिम पंक्ति में रह रहें कमजोर लोगो के उत्थान के लिए काम करना है। इस मौके पर पाजूकलां सरपंच पवन, मालसरीखेड़ा सरपंच ओमप्रकाश, अशोक मलिक, सुरेश, प्रकाश, प्रथ्वी, राजू राठी, ईश्वर, रणबीर घणघस, राजबीर राठी, ओमकार, बलवान इत्यादि लोग मौजूद थे।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *