Haryana
व्यापारी जी रहे हैं डर के साये में: गर्ग
उकलाना:अमित वर्मा हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने उकलाना मंडी में व्यापारियों के साथ बैठक की और कहा कि उकलाना में 32 लाख रुपए की सरसों की चोरी हो गई और हिसार शहर में लगातार चोरी हो रही हैं। जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और व्यापारियों में […]
उकलाना:अमित वर्मा
हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने उकलाना मंडी में व्यापारियों के साथ बैठक की और कहा कि उकलाना में 32 लाख रुपए की सरसों की चोरी हो गई और हिसार शहर में लगातार चोरी हो रही हैं। जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और व्यापारियों में भय का माहौल बन गया है। अगर पुलिस प्रशासन इन चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर पाया तो बाजार बंद किए जाएंगे। कॉटन फीस घोषणा के बावजूद कम नहीं की गई, जीएसटी की विसंगतियों को दूर नहीं किया गया। कानून व्यवस्था बिल्कुल खराब हो चुकी है। सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों का डटकर विरोध किया जाएगा और किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर रामस्वरूप धायल, निरंजन दहमनियां, बाबू राम मितल, सतपाल जैन, रोशन मितल, सतीश दनौदा, रमेश गोयल, महेश बंसल, स्वर्णजीत गिल, विनोद मितल आदि मौजूद रहे।
