Haryana
सफीदों की अनाज मण्डी मे लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
मार्किट कमेटी ने पारित किए दो करोड़ के प्रस्ताव सफीदों :महाबीर मित्तल सफीदों की नई अनाज मण्डी मे अवांछित गतिविधियों पर नजर रखने को सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे ताकि लेनदेन व आवागमन पुरी तरह से सुरक्षित रहे और किन्ही वारदातों की स्थिति मे बदमाशों की पहचान सहज हो सके। सोमवार को स्थानीय मार्किट कमेटी की […]
मार्किट कमेटी ने पारित किए दो करोड़ के प्रस्ताव
सफीदों :महाबीर मित्तल
सफीदों की नई अनाज मण्डी मे अवांछित गतिविधियों पर नजर रखने को सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे ताकि लेनदेन व आवागमन पुरी तरह से सुरक्षित रहे और किन्ही वारदातों की स्थिति मे बदमाशों की पहचान सहज हो सके। सोमवार को स्थानीय मार्किट कमेटी की विशेष बैठक मे इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे मार्किट कमेटी के अध्यक्ष विक्रम राणा ने बताया कि मार्किट कमेटी ने इस बैठक मे करीब दो करोड़ रूपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित कर सम्बन्घित उच्चाधिकारियों को विधिवत स्वीकृति के लिए भेजे हैं। उन्होने बताया कि इस मीटिंग में सीसीटीवी कैमरे व एलईडी लाइटें लगवाने के साथ-साथ मार्किट कमेटी के खरीद केंद्रों से जुड़े सभी रास्ते भी पक्के करवाने के प्रस्ताव पारित किए हैं। राणा ने बताया कि गांव डिडावाडा के खरीद केंद्र पर प्लेट फार्म की मुरमस्त करने, गांव रोढ से आफतागढ़ तक, सफीदों राजवाहे से गांव सिंघपुरा तक, गांव बागडू से खरीद केंंद्र सिवानामाल की सड? मुरमस्त करके चौड़ी करने का काम किया जाएगा। उन्होने बताया कि खरीद केंद्र सिवानामाल में कर्मचारियों के बैठने के लिए विश्राम गृह व पेयजल व्यवस्था भी करवाई जाऐंगी।