Haryana
सफीदों में एटीएम बदलकर पैसे निकालने का गिरोह सक्रिय
सफीदों : महाबीर मितल सफीदों में इन दिनों एटीएम बदलकर पैसे निकाल लेने का गिरोह काफी सक्रिय है। आए दिन कोई ना कोई बैंक ग्राहक इस गिरोह का शिकार बन रहा है। इसी कड़ी में सफीदों पुलिस ने एक शिकायत पर एटीएम बदलकर 40 हजार रुपये निकालने का मामला दर्ज किया है। शिकायत में सफीदों […]
सफीदों : महाबीर मितल
सफीदों में इन दिनों एटीएम बदलकर पैसे निकाल लेने का गिरोह काफी सक्रिय है। आए दिन कोई ना कोई बैंक ग्राहक इस गिरोह का शिकार बन रहा है। इसी कड़ी में सफीदों पुलिस ने एक शिकायत पर एटीएम बदलकर 40 हजार रुपये निकालने का मामला दर्ज किया है। शिकायत में सफीदों निवासी हरप्रीत ने कहा है कि वह 16 अगस्त को पुराने बस अड्डे के पास लगी एटीएम मशीन पैसे निकलवाने केे लिए गया था। इस दौरान कुछ युवकों ने उसका एटीएम बदल लिया। जिसके बाद उक्त गिरोह के युवकों ने उसके बैंक खाते से 40 हजार रुपये की नकद निकाल ली है। पुलिस ने हरप्रीत की शिकायत पर धोखाधड़ी मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जब एसएचओ समरजीत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस एटीएम मशीनों में सीसीटीवी कमरों की फूटेज खंगालकर आरोपी युवकों की पहचान करने की कोशिश करेंगी।