Haryana
सफीदो के ही एक होटल में हुआ था छात्रा के साथ रेप,पुलिस ने पकड़े सभी आरोपी
शिकायत के तुरंत बाद व सुसाइड नोट में लिखे युवती व 2 युवकों के नाम पर पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार सफीदों, सफीदों के गांव बहादुरगढ़ निवासी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने अपने ही गांव की एक युवती सहित दो युवकों को रेप के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सफीदों थाना प्रभारी […]
शिकायत के तुरंत बाद व सुसाइड नोट में लिखे युवती व 2 युवकों के नाम पर पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
सफीदों,
सफीदों के गांव बहादुरगढ़ निवासी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने अपने ही गांव की एक युवती सहित दो युवकों को रेप के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सफीदों थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि बहादुरगढ़ गांव की छात्रा के
पिता की शिकायत पर गांव की ही एक युवती उसकी लड़की की सहेली व रवि रिटोली गांव निवासी, बलराम गांव जमनी निवासी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर उन्हें काबू कर लिया है। उन्होंने बताया कि छात्रा के साथ मार्च महीने में सफीदों के एक होटल में रवि व बलराम ने रेप किया था। जिसकी मोबाइल से कुछ तस्वीरें खींच ली थी। उन तस्वीरों से लगातार लड़की को ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिसके कारण उसकी लड़की पिछले काफी समय से परेशान रहने लगी थी। मानसिक परेशानी के कारण लड़की ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो वह अपनी लड़की को सफीदों के एक निजी अस्पताल के बाद आरोपी रवि और बलराज उसकी सहेली की मदद से उसके साथ तरह तरह की धमकियां देकर दुष्कर्म करते आ रहे थे जिससे परेशान होकर उसने यह आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया है। उस द्वारा लिखे गए सुसाइट नोट में भी आरोपी रवि व बलराज व अपने गांव की एक युवती को अपनी मौत का जिम्मेवार ठहराया है। थाना प्रभारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में आरोपी रवि, बलराज, तथा बहादुरगढ़ की एक युवती पूनम के विरुद्ध विभिन्न गम्भीर धाराओं के तहत केस दर्ज तीनों को फिरफ्तार कर लिया है।
