Haryana
सरकारी आदेश के बाद भी मीट की दुकाने खुली
सत्यखबर,रोहतक (दिनेश कौशिक) हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किये थे कि महावीर जयंती पर पूरे प्रदेश में कही भी अंडे व मांस की बिक्री नही होगी। इस बाबत सराकर की तरफ से लिखित में आदेश जारी किये गये थे कि नगर निगम की सीमा के अंदर पूरे प्रदेश में कहीं भी अंडे व मीट की […]
सत्यखबर,रोहतक (दिनेश कौशिक)
हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किये थे कि महावीर जयंती पर पूरे प्रदेश में कही भी अंडे व मांस की बिक्री नही होगी। इस बाबत सराकर की तरफ से लिखित में आदेश जारी किये गये थे कि नगर निगम की सीमा के अंदर पूरे प्रदेश में कहीं भी अंडे व मीट की बिक्री नही होगी। हालांकि निगम के अधिकारियों ने आदेश के बाद नोटिस भी जारी किये थे लेकिन उनकी पालना के लिये कोई भी निगम का अधिकारी व कर्मचारी नजर नही आया। जिसका नतीजा ये निकला कि सरकारी आदेश के बाद भी रोहतक में नगर निगम की सीमा के अंदर सभी मीट की दुकाने खुली और उन पर मीट की बिक्री भी हुई। – सरकारी आदेश की किसी प्रकार के कोई भी आदेश हमें नही मिले और ना ही कोई नोटिस आया। हमें ना तो किसी अधिकारी ने कहा कि आप महावीर जयंती पर दुकान पर मीट नही बेचेंगे और ना ही कोई अधिकारी आया। सरकार के आदेश थे कि अगर कोई भी मीट विक्रेता आज महावीर जयंती पर मीट या अंडे की बिक्री करेगा तो उसके खिलाफ निगम के अधिकारी कार्रवाई करेंगे। मीट विक्रेता ने बताया कि उनके पास कोई आदेश नही है तो निगम के अधिकारियों ने किसे नोटिस दिये और अगर नोटिस दिये है तो उनकी पालना क्यों नही करवाई। इससे तो साफ जाहिर होता है कि निगम के अधिकारियों ने ही सरकारी आदेश रद्दी की टोकरी में डाल दिये।

Nmvxuo
July 4, 2021 at 10:28 AM
Pbzyat – brenda 35 ed contraceptive pill Zbkqdw